Thursday, March 30, 2023

सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने पर जैन समाज ने किया विरोध, प्रदर्शन के लिए उतरे सड़को पर………

News of the country: सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने पर जैन समाज ने किया विरोध, प्रदर्शन के लिए उतरे सड़को पर……… लोगो ने कहा की उनके धर्म का मजाक बनाया जा रहा है। बुधवार को जिला मुख्यालय सहित जिले भर में समाज के लोगों ने दुकानें बंद रख मौन जुलूस निकाला। वहीं कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों का कहना है कि पवित्रता व धार्मिकता भंग करने के आदेश को सरकार वापस ले। सम्मेद शिखर राज के धार्मिकता व पवित्रता के वातावरण पर दूषण लगाकर सरकार इसे पर्यटन क्षेत्र घोषित कर रही है।

लेकिन जैन धर्म के लोग इसका विरोध कर रहे है। इसके विरोध में लोग सड़को पर उतर गए है।

सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने पर जैन समाज ने किया विरोध, प्रदर्शन के लिए उतरे सड़को पर………

यह भी पढ़े: कोरोना की वापसी से थर्राया विश्व, वैक्सीन लगा चुके लोग आ रहे चपेट में, होगी लाखों युवाओं की मौत, देखें क्या हैं Omicron BF.7

सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने पर विरोध (Opposition on making Sammed peak a tourist destination)

sameeed sixteen nine

सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने को लेकर हो रही सड़को पर रेलिया। केंद्रीय वन मंत्रालय नई दिल्ली में एक अधिसूचना क्रमांक 2795 (अ) 2 अगस्त को वर्ष 2019 को जारी की है। जिसके कारण शिखरजी जैसे महान तीर्थ पर होटल, रिसॉर्ट की स्थापनाए, स्थानीय समुदाय के लिए कृषि, बागवानी, मछली पालन, पशु व पोल्ट्री फार्म आदि जैसे हिंसक कार्यों से इन जैन तीर्थों की पवित्रता, भक्तों की आस्था और संरक्षण का भविष्य अत्यंत दुखद हो सकता है। जिसके बारे में सोच कर जैन समाज के लोग कर रहे रेलियों के जरिए विरोध।

11 12 2022 jain samaj indore 44 20221211 113617 og

सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने पर जैन समाज ने किया विरोध, प्रदर्शन के लिए उतरे सड़को पर………

यह भी पढ़े: सोना-चांदी में लगातार उतार-चढ़ाव, जाने सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट……

जैन मंदिर के अध्यक्ष दिलीप जैन ने कहा की (Jain temple president Dilip Jain said that)

eta shahara ma jalsa nakalta jana samaja ka lga savatha 1671633178

जैन मंदिर के अध्यक्ष दिलीप जैन से बात करने पर उन्होंने बताया कि तीर्थराज सम्मेद शिखर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए जैन समुदाय ही नहीं बल्कि ईश्वर के अस्तित्व पर विश्वास रखने वाला प्रत्येक वर्ग हमारी इस मुहिम में हमारे साथ है। सरकार क्षेत्र को संरक्षित करे। तीर्थ राज की पवित्रता के संरक्षण के लिए ज्ञापन रैली के दौरान नगर के समग्र जैन व्यापारी समुदाय ने विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस रैली में शामिल होकर सबने उनका साथ दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular