Friday, March 31, 2023

सियासत की पिच पर जडेजा की पत्नी का आगाज, BJP के टिकट से लड़ेंगी चुनाव

भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में लड़ने वाले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें पार्टी ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को आने वाले चुनावों के लिए टिकट दिया है. उम्मीदवारों की आधिकारिक लिस्ट के मुताबिक, रिवाबा जडेजा को गुजरात विधानसभा की जामनगर उत्तर (Jamnagar North) सीट से मैदान में उतारा गया है. रिवाबा जडेजा 2019 में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुई थीं.

रिवाबा जाडेजा को टिकट देकर पार्टी ने जामनगर उत्तर सीट के मौजूदा उम्मीदवार का टिकट काट दिया है.

रिवाबा जडेजा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तालीम हासिल की है. उन्होंने 2016 में क्रिकेटर से शादी की थी. शादी से पहले उनका नाम रिवा सोलंकी हुआ करता था. रिवाबा आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. रिवाबा 2018 में दीपिका पादुकोण-स्टारर ‘पद्मावत’ के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थीं. रिवाबा जडेजा को क्षत्रिय समुदाय के संगठन करणी सेना की महिला विंग का प्रमुख नियुक्त किया गया था. 

सामाजिक कार्यों में सक्रियता को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे रिवाबा राजनीति में भी कदम रखेंगी. मार्च 2019 में वह राज्य के कृषि मंत्री आरसी फालदू की मौजूदगी में गुजरात में भाजपा में शामिल हो गईं. अब वह बीजेपी के टिकट से जामनगर उत्तर से विधानसभा उम्मीदवार हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular