Jacqueline Fernandez News: सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग मामले जैकलीन की 15 नवंबर को जमानत की होगी सुनवाई ‘कॉनमैन’ सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ से ज्यादा के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज की अंतरिम जमानत बढ़ा दी गई है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट मंगलवार 15 नवंबर को नियमित जमानत पर फिर सुनवाई करेगी. मालूम हो कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज का भी नाम है.
Jacqueline Fernandez News
मालूम हो कि एक दिन पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिज को नियमित जमानत देने पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. हालांकि कोर्ट आज फिर उनकी अंतरिम जमानत चार दिनों के लिए बढ़ा दी. अब नियमित जमानत पर 15 नवंबर को फैसला होगा. कोर्ट ने बीते 26 सितंबर को जैकलीन को को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी.
ये भी पढ़िए : 42 की उम्र में बरकरार हैं श्वेता तिवारी के हुस्न के जलवे, फैंस के दिलो को किया क्लीन बोल्ड
अदालत आरोपों पर 24 नवंबर को दलीलें सुने. जैकलीन को पूरक आरोपपत्र में पहली बार आरोपी बनाया गया है. उन्हें जांच के संबंध में ईडी कई बार पूछताछ के लिए बुला चुका है. ED के पहले के आरोपपत्र और एक पूरक आरोपपत्र में पहले अभिनेत्री को आरोपी नहीं बनाया गया था. हालांकि, दस्तावेजों में फर्नांडिज और अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा दर्ज कराए गए बयानों का विवरण था.