Thursday, October 5, 2023
HomeBollywoodजब इस एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर को जड़ दिया था झन्नाटेदार थप्पड़...

जब इस एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर को जड़ दिया था झन्नाटेदार थप्पड़ , गुस्से से आग बबूला हुए थे शाहिद , जानिए क्या था किस्सा

जब इस एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर को जड़ दिया था झन्नाटेदार थप्पड़ , गुस्से से आग बबूला हुए थे शाहिद , जानिए क्या था किस्सा , जानिए क्या था किस्सा, बॉलीवुड में शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी को एक पेरफक्ट कपल की तरह देखा जाता था। परदे पर भी इनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था और दोनों के लव अफेयर के चर्चे भी जोरों पर थे। खासकर, फिल्म ‘विवाह’ में इनके रोमांस और ट्यूनिंग को काफी पसंद किया गया था। दोनों की जोड़ी पहली बार फिल्म ‘इश्क-विश्क’ में नजर आई थी और यही से ऑडियन्स के दिल में बस गई थी। लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ की अमृता राव को शाहिद कपूर को जोरदार थप्पड़ मारना पड़ा। जिस पर शाहिद गुस्से से बौखला गए थे।

शाहिद की चॉकलेटी ब्वॉय की इमेज और अमृता का सिंपल लड़की वाले लुक पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया था। अमृता राव इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक दौर था जब एक्ट्रेस की मासूमियत के लाखों दीवाने थे. अमृता राव की एक झलक ही फैंस का दिल पिघलाने के लिए काफी होती थी. अमृता राव और शाहिद कपूर की जोड़ी उस दौर की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती थी. पर्दे पर दोनों की गजब की केमिस्ट्री दिखती थी और इन दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार अमृता राव ने शाहिद कपूर को कसकर थप्पड़ जड़ा था और ऐसा उन्होंने और किसी के नहीं, बल्कि शाहिद कपूर की मां के कहने पर किया था। आइए आपको बताते हैं क्या था पूरा किस्सा।

यह भी पढ़े :टेलीविज़न की संस्कारी पाखी ने सीरियल से निकलते ही दिखाया बोल्ड अवतार , बीच पर विराट के साथ दिए कातिलाना पोज

फिल्म इश्क-विश्क की शूटिंग के दौरान मारा था थप्पड़

ishq vishk 800x599 20190379919 1

ये जोड़ी ‘इश्क विश्क’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’, ‘शिखर’ और ‘विवाह’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है. ‘विवाह’ की सफलता के बारे में तो क्या ही कहना. इस फिल्म में ‘पूनम’ का किरदार एक्ट्रेस के सबसे यादगार किरदारों में शामिल है. ऐसे में आज आपको इस सुपरहिट जोड़ी की एक फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं. यह किस्सा दोनों की फिल्म इश्क-विश्क से जुड़ा है। इस फिल्म में एक सीन के दौरान अमृता राव को शाहिद कपूर को थप्पड़ मारना था। लेकिन अमृता ऐसा करने में बहुत नर्वस थी और इसकी वजह कोई और नहीं, बल्कि शाहिद कपूर की मां थी। दरअसल, सेट पर उस वक्त शाहिद की मां भी मौजूद थी और अमृता ने उन्हीं के सामने शाहिद को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया था।

इस एक्ट्रेस के कहने पर अमृता ने मारा

nilima

अमृता राव ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें नर्वस देखकर, शाहिद की मां नीलिमा आजमी ने न केवल अमृता का हौंसला बढ़ाया बल्कि उन्हें कई टिप्स भी दिए। उन्होंने अमृता से कहा कि यह एक सीन है और उन्हें इसमें अपना बेस्ट देना चाहिए। इतना ही नहीं, शूट के दौरान वह अमृता के पास आकर खड़ी हो गईं और लगातार अमृता से कहने लगी कि ‘करो…तुम्हें ये करना होगा…मारो…थप्पड़ मारो’। अमृता ने बताया कि उन्हीं के समझाने पर वह इस सीन को अच्छी तरह से कर पाई थीं। जिसके लिए बाद में उन्हें नीलिमा जी से शाबासी भी मिली थी।

shahid amrita

फिल्म के निर्देशक केन घोष द्वारा बार- बार कहे जाने के बावजूद एक्ट्रेस शॉट लेने में असफल हो रही थीं. अमृता को शॉट के लिए संघर्ष करता देख सेट पर मौजूद एक ऐसे व्यक्ति ने उनकी मदद की जिसके बारे में वह सोच भी नहीं सकती थीं. वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि शाहिद कपूर की मां एक्ट्रेस नीलिमा अजीम थीं.

यह भी पढ़े :सीमा हैदर ने हरियाणवी गाने पर जमकर लगाए ठुमके , घूंघट में किया किलर डांस , वीडियो देख हो जायेंगे हैरान

गुस्से से बौखला गए थे शाहिद

Add a heading 2023 07 18T181258.010

नीलिमा अजीम द्वारा प्रोत्साहित किए जाने के बाद अमृता ने शाहिद को ऐसा थप्पड़ मारा था कि न सिर्फ शाहिद बल्कि वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया था. अमृता ने कहा था कि उन्होंने शाहिद कपूर को इतना जोर से चाटा मारा था कि एक्टर सच-मुच गुस्से से बौखला गए थे और उनके निर्देशक केन को यही चाहिए थे.

शाहिद और अमृता के अफेयर के चर्चे एक वक्त पर फिल्मी गलियारों में जोरों पर थे। हालांकि दोनों ने इस पर कभी कोई खास रिएक्शन नहीं दिया था। आज दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुक हैं। शाहिद फिल्मों में काफी एक्टिव हैं तो वहीं अमृता अभी कुछ खास प्रोजेक्ट्स पर काम नहीं कर रही हैं।

RELATED ARTICLES