Thursday, October 5, 2023
Homeवायरलजब गाँव में मंदिर के चक्कर लगाने लगा शेरों का काफ़िला, फिर...

जब गाँव में मंदिर के चक्कर लगाने लगा शेरों का काफ़िला, फिर पुजारी ने खदेड़ने लगाई तरकीब, वीडियो वायरल

जब गाँव में मंदिर के चक्कर लगाने लगा शेरों का काफ़िला, फिर पुजारी ने खदेड़ने लगाई तरकीब, वीडियो वायरलगुजरात के गिर में शेरो की संख्या बहुत ज्यादा है जिसके लिए ये पुरे देश में प्रसिद्ध है। यंहा पर शेरो का गांव के आस पास घूमना सामान्य बात है , अक्सर ये रोड पर भी आ जाते है। कई बार ये गांव अंदर भी पहुँच जाते है और यंहा के लोग इनसे इतना डरते भी नहीं है । ऐसे कई वीडियो सामने आते है हाल ही मीक वीडियो सामने आया है जिसमे गिर के एक गांव में शेरो का पूरा का पूरा झुण्ड घुस गया और एक मंदिर के सामने जा पहुंचा। इस मंडी में एक पुजारी था जब उसने ये नज़ारा देखा तो जो किया वो वीडियो वायरल हो रहा है।

आमतौर पर अगर आपके सामनेकोई जंगली जानवर आ जाये तो आप डर जायेंगे और अगर कोई शेर हो तो डर के मारे आपके पसीने छूट जाये। लेकिन अगर आपको ये पता चले आपके सामने बब्बर शेर का पूरा झुण्ड हो तो आप क्या करेंगे। बब्बर शेर की दहाड़ तो इतनी जोरदार होती है कि सुनकर ही लोग कांपने लगते हैं! सोशल मीडिया पर गुजरात के गिर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, शेरों का एक झुंड गिर के गांव में स्थित एक मंदिर परिसर में पहुंच गया। सुबह-सुबह का वक्त था। पुजारी जी मंदिर में ही थे। उन्होंने शेरों को देखा और तुरंत दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन एक शावक मंदिर के दरवाजे के बहुत नजदीक पहुंच गया। पंडित जी वीडियो बना रहे थे, उन्होंने लगा कि शेर ज्यादा करीब आ रहा है तो उन्होंने तुरंत ऐसी आवाज निकाली की शेर चले गए।

यह भी पढ़े :पानी से लबालब भरी सड़क को देख शख्स ने लगाया दिमाग , साइकिल लिए चलने लगा दीवार पर , लोग बोले देसी स्पाइडरमैन

बब्बर शेर का झुण्ड मंदिर के लगाने लगा चक्कर

Add a heading 22 1

इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक नौजवान शेर मंदिर के परिसर में है। वह मंदिर के गेट के आस-पास घूम रहा है। जैसे ही मंदिर के पुजारी की नजर उस पर पड़ती है तो वह मोबाइल से वीडियो बनाने लगते हैं। लेकिन शेर को हद से ज्यादा करीब आता देख वह जोर से हट… हट… की आवाज निकालने लगते हैं, जिससे कुछ देर बाद शेर वहां से चला जाता है।

यह भी पढ़े :यंहा पर दहेज़ में दूल्हे को दिए जाते है 21 जहरीले सांप , ऐसा न करने पर टूट सकती है शादी , जानिए इसके…

सोशल मिडिया पर वीडियो

Add a heading 21

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने पोस्ट किया और बताया – गीर के आस-पास के इलाकों में ज्यादातर ऐसा नजारा देखने को मिल ही जाता है। कुछ दिन पहले ही गीर के एक गांव के नजदीक पांडेश्वर महादेव का मंदिर है। जहां सुबह-सुबह शेरों का झुंड पहुंच गया।यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल ‘अभय’ (@abhaysinh_g) ने 25 मई को पोस्ट किया था।

image 1415

उन्होंने कैप्शन में बताया था – गीर के आस-पास के इलाकों में ज्यादातर ऐसा नजारा देखने को मिल ही जाता है। 2 दिन पहले ही गीर के एक गांव के नजदीक पांडेश्वर महादेव का मंदिर है। जब पुजारी सुबह में पूजा करने गए, तब अचानक ही एक ग्रुप मंदिर के नजदीक आ गया। पुजारी ने मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया, ताकि शेर अंदर ना आ जाएं। झुंड में मादा और उसके साथ 2 साल के बच्चे थे, जिसमें एक नर बच्चा मंदिर के बेहद नजदीक आ गया। ऐसे में पुजारी मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगे। जब वह ज्यादा करीब आने लगा तो पंडित जी जोर चे… की आवाज निकाली, ताकि वो दूर चला जाय।

RELATED ARTICLES