Thursday, October 5, 2023
Homeट्रेंडिंगजब फैंस ने जया किशोरी से पूछा लव मैरिज करेगी या अरेंज...

जब फैंस ने जया किशोरी से पूछा लव मैरिज करेगी या अरेंज मैरिज? जवाब सुन चौंक जायेंगे आप

Jaya kishori:जब फैंस ने जया किशोरी से पूछा लव मैरिज करेगी या अरेंज मैरिज? जवाब सुन चौंक जायेंगे आप, देश की मशहूर कथावचक जया किशोरी इन दिनों लोगो के बीच काफी पॉपुलर है, वह आये दिन देश के युवाओ को भक्ति के साथ साथ और मोटिवेट करती है. बता दे की इन दिनों जया किशोरी की शादी की चर्चा देशभर में बड़े जोर शोर से होती है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने की वजह से लोग उनकी लाइफ से जुड़ी हर खबर के बारे में जानना चाहते हैं. जया किशोरी की शादी को लेकर बहुत से अटकलें लगाई जा चुकी हैं.

सुर्खियों में है जया किशोरी की शादी के चर्चे

image 622

आपको जानकारी केलिए बता दे की इन दिनों जया किशोरी की शादी के चर्चे बड़े ही तेज़ी से चल रहे है,अब हर कोई जानना चाहता है की वह कब और किस्से सदी करेगी। लव मैरिज करेंगी या फिर अपने परिवार की मर्जी से अरेंज मैरिज करेंगी? इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि खुद से जुड़े इस सवाल का जवाब किसी और ने नहीं बल्कि खुद जया किशोरी ने दिया है.

यह भी पढ़े: भारतीय ऑटो बाज़ार में राज करने आ रही Yamaha की नई RD350, धाकड़ इंजन और क्लासिक लुक से मचाएगी भौकाल

अपनी शादी को लेकर जया किशोरी ने तोड़ी चुप्पी

image 623

सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रही जया किशोरी की शादी की बातो को लेकर जया किशोरी ने दिया खूबसूरत जवाब, जो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. दरअसल, जया किशोरी ने एक TV चैनल के कार्यक्रम के दौरान अपनी शादी से जुड़े सवालों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है और लोगों को उनके हर सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह शादी जरूर करेंगी. लव होगी या अरेंज उन्होंने सबकुछ लोगो को बड़े ही प्यार से बताया।

अपनी शादी को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

image 624

जया किशोरी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे सामने मेरी शादी को लेकर कई सवाल आ रहे ? अब तो इतने सवाल पूछे जा चुके हैं कि मुझे लगने लगा है कि मुझे तो शादी करनी ही नहीं चाहिए क्योंकि अब सवाल मुझे तंग करने लगे हैं. शादी कब होगी? भगवान जाने कब होगी, जब लिखी है तब हो जाएगी. लेकिन मेरा अभी शादी करने का कोई भी इरादा नहीं है क्योंकि मैं अभी मैं बहुत व्यस्त हूं.’

यह भी पढ़े: Kheti: सितंबर महीने में करें इन सब्जियों की खेती, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा, जाने तरीका

जया किशोरी ने कहा की अगर कोई मुझे पसंद करता है तो ….

आप सभी तो जानते ही हो की ‘एक उम्र के बाद हमपर समाज का प्रेशर बनने लगता है कि अब लड़की की शादी हो ही जानी चाहिए. अगर कोई मुझे पसंद करते हैं तो वो मेरे परिवार के सामने बात रखते ही हैं. ये भी सामान्य सी बात है जिसमें मुझे कोई बुराई नहीं लगती है.’

जया किशोरी करेंगी लव मैरिज या अरेंज मैरिज?

image 625

जया किशोरी करेंगी लव मैरिज या अरेंज मैरिज? सवाल पर जया किशोरी ने कहा, ‘मेरी अपनी लाइफ है. मेरी अपनी आजादी है. मेरी फैमिली ने मुझे स्वयं के निर्णय खुद लेने के लायक बनाया है. आप लव मैरिज में विश्वास रखती हैं या अरेंज मैरिज में? आप अपने लिए खुद कोई लड़का अपनी पसंद से ढूंढना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘लव या अरेंज मुझे दोनों में कोई प्रॉब्लम नहीं है.

RELATED ARTICLES