itel A70 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh की पावरफुल बैटरी, कीमत 8 हजार रुपये से भी कम

By सचिन

Published on:

Follow Us
itel A70 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh की पावरफुल बैटरी, कीमत 8 हजार रुपये से भी कम

त्यौहारों के सीजन में अगर आप भी एक बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईटेल ने मार्केट में नया स्मार्टफोन itel A70 लॉन्च किया है। itel A70 का बैक इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह आईफोन से प्रभावित लगता है और कंपनी ने इस फ़ोन को बेहद काम दाम पर लॉन्च किया है। तो आईए आपको इस नए स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में सारी जानकारी बताते है।

ये भी पढ़े – Ulefone Armor 24 फोन: 22000mAh की पावरफुल बैटरी और 64MP का कैमरा, 10W बल्ब जैसी इमरजेंसी लाइट, देखे सभी फीचर्स

itel A70: डिस्प्ले

स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले हैजो 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करेगी। डिस्‍प्‍ले में 720 x 1612 पिक्सल रेजॉलूशन मिलता है और 500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

itel 1

itel A70: प्रोसेसर एंड स्टोरेज

itel A70 में ग्राहकों को Unisoc T603 प्रोसेसर दिया गया है। फ़ोन में रैम और स्टोरेज के तीन ऑप्शन दिए हैं। जिसमे बेस मॉडल 3GB रैम और 128GB स्टोरेज, बाकी दो मॉडल में 4GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है। इसमें यूजर्स को 8GB तक की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़े – 8GB RAM और दमदार फीचर्स के साथ Oppo A79 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे

itel A70: कैमरा

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन सेंसर 13MP का है। सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर दिया गया है।

itel 2

itel A70: बैटरी

फ़ोन को 5000mAh की बैटरी और टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है। itel A70 स्मार्टफोन 4G टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ लाया गया है। फोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर चलता है, जिसमें itel OS 13 की लेयर है।

itel A70: कीमत

मिली जानकारी के मुताबिक़ फ़ोन कीमत 8 हजार रुपये से भी कम होने की उम्मीद हैं। itel A70 स्मार्टफोन को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन Brilliant Gold, Stylish Black, Field Green और Azure Blue के साथ पेश किया है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी इस फोन की कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।