इजरायल घूमने का मन बना लिया तो जान ले यह खूबसूरत जगहे, देखते ही मन में होगी गुदगुदी

By abarskar18@gmail.com

Published on:

Follow Us
इजरायल घूमने का मन बना लिया तो जान ले यह खूबसूरत जगहे, देखते ही मन में होगी गुदगुदी

हमास और इजरायल के बीच लंबे समय से चले आ रहे युद्ध संघर्ष के बाद, इजरायल ने पर्यटन को हरी झंडी दे दी है। अपने आधिकारिक बयान में इजरायल ने कहा है कि इजरायल पर्यटन के लिए खुला है और पूरी तरह सुरक्षित है। इजरायल में कई हवाई अड्डे भी यातायात के लिए खोल दिए गए हैं, जिनमें बेन गुरियन हवाई अड्डा भी शामिल है जो पूरी तरह से चालू है और तेल अवीव, यरूशलेम, मृत सागर और गליल।

अगर आप भी छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इजरायल को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यहां जानिए इजरायल में घूमने के लिए कौन सी खूबसूरत जगहें हैं।

यह भी पढ़िए :- EPF के आवेदनो का अब होगा 3 दिनों में निपटारा, फटाक से हाथ में आएगा आपके ईपीएफ का पैसा

इजरायल घूमने की लागत

इजरायल घूमने का सबसे किफायती महीना जून का होता है। इस दौरान इजरायल फ्लाइट टिकट की कीमत ₹ 19,791 रहती है। टूरिस्ट इजरायल के अनुसार, इजरायल घूमने के लिए आपकी जेब में रोजाना ₹3,000 से ₹4,000 खर्च होने चाहिए, जिसमें आपका रहना, खाना, घूमना और अन्य चीजें शामिल हैं।

येरुशलम

यरूशलेम इजरायल घूमने के लिए सबसे बेहतरीन और पवित्र स्थलों में से एक है। इस धार्मिक स्थल का इतिहास 4000 साल से भी ज्यादा पुराना है। यह शहर आपको धर्म, कला और भव्यता से रूबरू कराता है। इस शहर में आप मार साबा मठ, याद वाशेम, टेंपल माउंट और डोम ऑफ द रॉक्स जा सकते हैं।

तेल अवीव

तेल अवीव की नाइट लाइफ दुनिया भर में मशहूर है, जहां पर्यटक डिस्कोथेक का लुत्फ उठाते हैं। इस शहर में आप गार्डन बीच, फ्रेशमैन बीच और बनाना बीच पर वाटर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। यहां लोग लंबी सैर और साइकिलिंग के लिए टैलेट जैसी जगहों पर आते हैं।

नाजारेथ

इजरायल की अरब राजधानी, जहां मुस्लिम और ईसाई रहते हैं। ईसा मसीह ने अपना किशोरावस्था इसी शहर में बिताया था। ज्यादातर पर्यटक इस गांव के पुराने पिस्सू बाजार और रेस्टोरेंट्स में घूमना पसंद करते हैं। यहां चर्च ऑफ एनुनसिएशन, मेगिडो नेशनल पार्क, सेंट जोसेफ चर्च, सेंट गेब्रियल चर्च, माउंट ऑफ प्रिंसिपल लुकआउट पॉइंट और गुफाएं भी हैं

यह भी पढ़िए :- इस आदेश से पेंशनरों को मिली बड़ी राहत ! आसानी से होगा पेंशन का भुगतान

मृत सागर क्षेत्र

मृत सागर इजरायल के बीच में लगभग 400 मीटर नीचे समुद्र तल से स्थित है, जो अपने आप में प्रकृति का एक अनोखा उदाहरण है। यहां पानी में नमक की मात्रा बहुत अधिक है, इसके बावजूद लोग इसमें आसानी से गोता लगा लेते हैं। मृत सागर के पास गेस्ट हाउस, एडवेंचर सिटी फन पार्क और क्यूमरान गुफाएं पाई जाएंगी। यहां मासदा माउंटेन, किला मुजीब नेचर रिजर्व, केराक कैसल, डेड सी म्यूजियम और एडवेंचर सिटी भी विश्व प्रसिद्ध स्थल हैं।

एकड़

इजरायल के सबसे पुराने स्थानों में से एक एकड़ है, जिसे अक्को के नाम से जाना जाता है। यहां की हर दीवार एक अलग कहानी कहती है। यह शहर किलों, गुंबजदार मस्जिदों और प्राचीन स्मारकों से भरा हुआ है। यहां की