Multibagger Share: इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को दिया 2200% से ज्यादा का रिटर्न, तीन साल पहले इसकी कीमत सिर्फ ₹1.3 थी

By सचिन

Published on:

Follow Us
Multibagger Share

Multibagger Share: जिस शेयर के बारे में आज हम आपको बताने वाले है उसके बारे आपने बहुत ही कम या सुना ही नहीं होगा लेकिन इस शेयर का रिटर्न काफी ज्यादा चर्चा में चल रहा है क्योकि आपको बता दें की यूवाई फिनकॉर्प एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है और इसके शेयर कोविड-19 के अपने निचले स्तर की तुलना में काफी अच्छा प्रदशन कर रहा है और अपने दलाल स्ट्रीट पर रिटर्न के साथ गुलजार रहे हैं और पिछले 40 महीनों के अंदर इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को 2,200 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है और इसीलिए कई इन्वेस्टर्स मालामाल हो गए।

यह भी पढ़े – Business Idea: कम लागत से शुरू कर सकते है इस शानदार खेती को, कमाई जानकर आज ही कर देंगें शुरू

29 रुपए पर पहुंच गया यह शेयर

Multibagger Share

आपको बता दें की यूवाई फिनकॉर्प के शेयर शुक्रवार को 29 रुपए के स्तर पर पहुंच गए था और इसकी कुल मार्किट वैल्यू 525 करोड़ रुपए से ज्यादा है और अप्रैल 2020 में यह शेयर 1.3 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था और तब से अभी तक इस शेयर ने 2200 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है और यह अपने 52 वीक के निचले स्तर से भी कंपनी ने 160 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े – Job Alert: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 312 पदों पर निकली भर्तियां, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने ANS डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी के विनिवेश की घोषणा की थी और कंपनी के पास एडीपीएल में 32,00,000 इक्विटी शेयर या 14.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है और इसे शेयर खरीद समझौते के माध्यम से गोल्डन गोयनका क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड को बेचा जाएगा।

यूवाई फिनकॉर्प बेचेगा अपने सभी शेयर

Multibagger Share

आपको बता दें की यूवाई फिनकॉर्प एडीपीएल में अपने सभी शेयर गोल्डन गोयनका क्रेडिट (जीजीसीपीएल) को बेचने के लिए सहमत हो गया है और जो चार्टर्ड अकाउंटेंट या सेबी-अनुमोदित मर्चेंट बैंकर, जो भी ज्यादा हो उसके द्वारा जारी मूल्यांकन प्रमाण पत्र के आधार पर होगा और एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि मूल्यांकन 31 मार्च, 2023 तक एडीपीएल के वित्तीय विवरण पर आधारित रहेगा और नवीनतम मूल्यांकन के मुताबिक ADPL के प्रत्येक शेयर का मूल्य 253.88 रुपए है और कुल हिस्सेदारी 81.24 करोड़ रुपए है और दो साल के अंदर कंपनी का निवेश 10 गुना से ज्यादा हो गया।

Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|