Multibagger Stock: इस शेयर ने 3 साल में इन्वेस्टर्स को दिया 1658% का रिटर्न, जानिए इस शेयर के लिए एक्सपर्ट्स की राय

By सचिन

Published on:

Follow Us
Multibagger Stock

Multibagger Stock: भारत की एक कपड़े निर्यात करने वाली दिग्गज कंपनी के शेयर की इस समय में काफी चर्चा हो रही है और आपको बता दें की गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर कोरोना महामारी में काफी ख़राब हालत पर आ गए थे लेकिन फिर इस शेयर ने तेज वापसी की है और महज तीन साल के अंदर इन्वेस्टर्स को 1659 प्रतिशत का रिटर्न दिया है लेकिन आपको बता दें की इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में इसके कारोबार की हालत कुछ अच्छी नहीं रही है|

और इसीलिए इसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है लेकिन फिर भी घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है और नए टारगेट के हिसाब से वर्तमान लेवल पर पैसे लगाकर 20 प्रतिशत का मुनाफा भी कमा सकते हैं लेकिन वर्तमान समय में इसके शेयर में बीएसई पर 1.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी और इसीलिए इसका शेयर 495.35 रुपए पर हैं।

तीन साल में इन्वेस्टर्स हो गए मालामाल

Multibagger Stock

आपको बता दें की गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर कोरोना महामारी की पहली लहर में 27 मई 2020 को 28.20 रुपए पर पहुंच गए थे लेकिन फिर धीरे-धीरे इकॉनमी ने रिकवरी की और इसीलिए इसका शेयर फिर से उड़ने लगा इसीलिए सवा तीन साल में ही यह शेयर 17 गुना से अधिक बढ़कर अब 495.90 पर आ गया है और पिछले एक साल में शेयरों की चाल की बात करें तो पिछले एक साल में 19 सितंबर 2022 को यह एक साल के सबसे निचले स्तर 325.70 रुपए पर था लेकिन इसके बाद 10 महीने में ही यह 71 फीसदी से अधिक उछलकर 18 जुलाई 2023 को 558.05 रुपए की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था लेकिन इसके बाद इस लेवल से अब तक यह 11 प्रतिशत से भी ज्यादा नीचे आ चुका है।

जानिए इस Multibagger Stock के तिमाही नतीजों को

गोकलदास एक्सपोर्ट्स का कंसालिडेटेड EBITDA जून तिमाही में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत गिरकर 60.2 करोड़ रुपए पर आ गया है और इस दौरान इसका रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 16 प्रतिशत गिरकर 500 करोड़ रुपए पर आ गया है और मांग में सुस्ती और अमेरिकी मार्केट में इंवेंटरी लिक्विडेशन के चलते इसके रेवेन्यू पर काफी ज्यादा असर पड़ा है पर मैनेजमेंट ने इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में अमेरिकी मांग के पटरी पर लौटने की मांग का अनुमान बरकरार रखा है क्योंकि इस साल के बसंत को लेकर रिटेलर्स नए ऑर्डर को रखेंगे।

यह भी पढ़े – Business Idea: राखी का बिज़नेस एक महीने में बना देगा आपको लखपति, कम खर्च में होगी ज्यादा कमाई

जानिए इस शेयर के लिए एक्सपर्ट्स की राय

Multibagger Stock

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार सुस्त रेवेन्यू ग्रोथ के बावजूद गोकलदास एक्सपोर्ट्स ने लागत पर सख्त नियंत्रण बनाए रखा है जिस वजह से इसका ग्रॉस मार्जिन 50 प्रतिशत और EBITDA मार्जिन 12 प्रतिशत रहा है और आने वाली तिमाहियों में भी ऑपरेटिंग लीवरेज का फायदा मिलेगा और इसके चलते ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 के EBITDA के मुताबिक इसको 2-3 प्रतिशत बढ़ा दिया है और इसके अलावा खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस भी 560 रुपए से बढ़ाकर 595 रुपए कर दिया है और इसमें निवेश को लेकर रिस्क की बात करें तो अमेरिका में सुस्ती लंबे समय तक रहती है तो इसके कारोबार को झटका लग सकता है।

यह भी पढ़े – Investment Tips: सिर्फ ₹10000 का मासिक निवेश, बना देगा आपको ₹3 करोड का मालिक