Saturday, September 23, 2023
Homeशेयर मार्केटइस Share में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स हो गए कंगाल, शेयर में...

इस Share में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स हो गए कंगाल, शेयर में लगातार हो रही है गिरावट

Share: यदि आप भी शेयर मार्किट में नए है और यदि आपने कुछ समय पहले ही आये किसी आईपीओ में आपने पैसो को निवेश किया है तो आज जो खबर हम आपके लिए बताने वाले है वह आपके एक बुरी खबर हो सकती है क्योकि आपको बता दें की कुछ समय पहले ही यासन्स केमेक्स केयर के शेयरों की लिस्टिंग शेयर मार्किट में की गयी थी लेकिन इस Share में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

इस Share एक दिन में आयी 4% की गिरावट

Share

आपको बता दें की यासन्स केमेक्स केयर के शेयर आज बुधवार 16 अगस्त को एनएसई पर 4% तक गिरकर 35.05 रुपए पर पहुंच गए है और वही आपको बता दें की यह Share पिछले हफ्ते गुरुवार को एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर डिस्काउंट के साथ लिस्ट किये गए थे लेकिन तब इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹32 प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया था लेकिन खास बात ये है की यह इसके आईपीओ प्राइस ₹40 से 20% कम था वही आपो बता दें कि इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार 24 जुलाई 2023 को खुला था और बुधवार 26 जुलाई 2023 को बंद हुआ था और कंपनी की तरफ से आईपीओ का प्राइस बैंड ₹40 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था।

कंपनी की योजना क्या है

आपको बता दें की यासन्स केमेक्स केयर आईपीओ की कीमत 20.57 करोड़ रुपए है और यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है क्योकि बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (ओएफएस) कंपोटनेंट नहीं है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसो का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा और chittorgarh.com के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के आईपीओ को तीसरे दिन 59.60 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस इश्यू को खुदरा निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिनके हिस्से का सेट 68.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था और इसके बाद गैर-संस्थागत खरीदारों का हिस्सा था और इनके हिस्से का सेट 47.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

यह भी पढ़े – इस सस्ते Share में आयी 19% की तेजी, इन्वेस्टर्स हो गए मालामाल, जानिए किस वजह से आ रही है इसमें तेजी

कंपनी के शेयरों को मिली अच्छी बोलियां

Share

आंकड़ों के अनुसार यासन्स केमेक्स केयर को ऑफर पर 5,142,000 शेयरों के बदले 29,03,55,000 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं और आपको बता दें की कंपनी एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और इस कंपनी की स्थापना साल 2017 में हुई थी और यह एफएमसीजी आइटम, डाई और पिगमेंट पेस्ट का उत्पादन करती हैं और कंपनी कलर सेगमेंट में रंगों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती हैं, जिनमें मूल रंग, प्रतिक्रिया शील रंग, खाद्य रंग, प्रत्यक्ष रंग और वैट रंग शामिल हैं और इसके साथ कंपनी विभिन्न डाई रंग को प्रदान करती हैं।

यह भी पढ़े – Investment Tips: लॉन्‍ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहता है! तो सोना में निवेश करने से पहले जान लीजिये ये 3 बातें

Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|

RELATED ARTICLES