Share Market: भारत में ज्यादातर लोग MRF टायर के बारे में तो जानते ही होंगे और वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर भी राकेट की तरह भाग रहा है और इसीलिए इस शेयर को खरीदने के लिए इन्वेस्टर्स के बीच में होड़ लगी हुई है MRF Limited कंपनी की तरफ से जून तिमाही के नतीजों को पेश किया गया है और जून तिमाही के नतीजों को अनुसार कंपनी को इस तिमाही में काफी तगड़ा मुनाफा हुआ है और इसी के साथ MRF Limited कंपनी की तरफ से बताया गया है की सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में करीब पांच गुना की बढ़ोतरी हुई है|
प्रॉफिट में हुई पांच गुना की बढ़ोतरी
वर्तमान समय में टायर बनाने वाली कंपनी MRF Limited का प्रॉफिट जून तिमाही में 588.75 करोड़ रुपये हो गया है इसी के साथ कंपनी की तरह से बताया गया है की पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 123.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था और मौजूदा समय में कंपनी की मार्किट वैल्यू 45.96 टी करोड़ रुपए हो गयी है इसी के साथ कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 6,440.29 करोड़ रुपए हो चुकी है और यदि इसके 52 वीक हाई की बात करें तो इसका 52 वीक हाई 1,09,000 रुपए था और इसका 52 वीक लौ 78,689.95 रुपए था|
कंपनी मैनेजमेंट में करेगी बदलाव
कंपनी की तरफ से बताया गया है की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद के लिए निदेशक मंडल ने फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है और वर्तमान समय में जो भी उन पदों पर है उनका कार्यकाल 7 फरवरी 2024 को पूरा होने वाला है इसीलिए 8 फरवरी 2024 से नई नियुक्ति प्रभावी होगी और इसी के साथ महिला निदेशक पद के लिए विमला अब्राहम को निदेशक मंडल की तरफ से पुनर्नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है|
यह भी पढ़े – Business Idea: सिर्फ 5000 में शुरू करें ये बिज़नेस, हर महीने हो सकती है 50 हजार की इनकम
कंपनी के शेयर में हुई ₹4860 की बढ़ोतरी
MRF Limited के शेयर में एक दिन के अंदर ₹4860 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है और वर्तमान समय में इसके एक शेयर की कीमत 1,09,047.50 रुपए पर ट्रेड कर रही है और पिछले 1 महीने में इस शेयर के प्राइस में 9.98% की बढ़ोतरी देखी गयी है और 6 महीनो के अंदर इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को करीब 17.66% का रिटर्न दे दिया है और एक साल के अंदर इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को 24.79% का रिटर्न दिया है|
Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|