Thursday, October 5, 2023
Homeदेशी जुगाड़इस शख्स ने जुगाड़ से कार के इंजन से बना डाला उड़नखटोला,...

इस शख्स ने जुगाड़ से कार के इंजन से बना डाला उड़नखटोला, देखते ही देखते आसमान में भरने लगा उड़ान, Video उड़ा देगा होश

Desi Jugaad Video: इस शख्स ने जुगाड़ से कार के इंजन से बना डाला उड़नखटोला, देखते ही देखते आसमान में भरने लगा उड़ान, Video उड़ा देगा होश, देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग नई-नई कलाकारी करने हुए अपने दिमाग का हुनर दिखाते है रहते है,जिसे हम देसी जुगाड़ कहते है, बहुत से लोग अपना काम निकालने के देसी तरीके जुगाड़ लगा लेते है, जिसे देख हर कोई हैरान हो जाते है। आज हम आपको एक ऐसा ही देसी जुगाड़ बताने जा रहे है, जिसे देख आप भी नहीं कर पाओगे अपनी आँखों पर यकीन। ..

देसी जुगाड़ से बना दिया उड़ने वाली कार

बता दे की सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी दिनों से जमकर वायरल हो रहा है,वैसे यह विडियो लगभग दो साल पुराना है, दरअसल, ब्राजील के एक शख्स ने एक गजब का अविस्कार कर दिखाया है, कार का इंजन के उपयोग से देसी जुगाड़ लगाकर उसका हेलिकॉप्टर बना आसमान में उड़ा दिया. यह वीडियो देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स एक हेलिकॉप्टर को सबसे पहले सड़क पर लाता है. फिर वह इसे सड़क पर चलाने लगता है. इसके बाद देखते ही देखते हेलीकॉप्टर हवा में उड़ जाता है. जिसे देख हर कोई हैरान हो गया।

यह भी पढ़े: किसान ने कबाड़ के जुगाड़ से बना दिया अनोखा ट्रेक्टर, गजब का कारनामा देख बड़े-बड़े इंजीनियर के उड़े होश

अनोखे जुगाड़ के वीडियो को जमकर पसंद कर रहे लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्राजील के एक मामूली से शख्श ने यह हेलीकॉप्टर Volkswagen Beetle engine से बनाया है. वीडियो में लिखे गए कैप्शन से मालूम पड़ता है कि शख्स ने कार के इंजन से हेलिकॉप्टर बना दिया. जिसे देख हर कोई उस वीडियो को देख हैरान हो गए है।

यह भी पढ़े: स्वर्ग की अप्सरा सी खूबसूरत है चंपक चाचा की धर्मपत्नी, हॉटनेस के आगे बबिता जी भी है फ़ैल, देखें तस्वीरें

ट्वीटर पर शेयर किया वीडियो

आपको जानकारी के लिए बता दे की अध्भुत जुगाड़ का यह वीडियो टिवीटर पर यह वीडियो @MendesOnca नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा, ‘इंसान हर उस काम को कर सकता है जिसका वह सपना देखता है.’

RELATED ARTICLES