Wednesday, October 4, 2023
Homeशेयर मार्केटइस सस्ते Share में आयी 19% की तेजी, इन्वेस्टर्स हो गए मालामाल,...

इस सस्ते Share में आयी 19% की तेजी, इन्वेस्टर्स हो गए मालामाल, जानिए किस वजह से आ रही है इसमें तेजी

Share: आपको बता दें की भारतीय शेयर बाजार आज थोड़ा कमजोर लेकिन इसके बावजूद विकास लाइफकेयर के शेयरों में शानदार तेजी देखी गयी है क्योकि यह स्मॉल-कैप स्टॉक सुबह के कारोबार के दौरान 3.04 रुपए था और इंट्राडे में 3.70 रुपए के हाई पर पहुंच गया था और आपको बता दें की यह एनएसई पर शुक्रवार इसका शेयर ₹3.10 के भाव पर बंद हुआ था और इसीलिए यह लगभग 19 फीसदी चढ़ा है हालांकि इसके बाद इस पेनी स्टॉक में ₹5 से नीचे मुनाफावसूली शुरू हो गई और इसीलिए यह share इंट्राडे के निचले स्तर ₹3.30 पर पहुंच गया था और आपको बता दें की वर्तमान समय में विकास लाइफकेयर के शेयर की कीमत एनएसई पर लगभग ₹3.50 है।

जानिए इस Share के Q1 रिजल्ट

Share

आपको बता दें की 12 अगस्त 2023 को इस कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए Q1 परिणाम को घोषित किया है और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों में इस कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹2.33 करोड़ के नेट प्रॉफिट के मुकाबले ₹13.32 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है और अप्रैल से जून 2023 में कंपनी की कुल आय 106.30 करोड़ रुपए रही है जो पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय के मुकाबले 19.61 फीसदी सालाना बढ़ोतरी दर्ज करती है और आपो बता दें की Q1FY24 के दौरान इस कंपनी की कुल व्यापक आय ₹13.68 करोड़ रही है जो पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही से इसकी कुल व्यापक आय से 475 फीसदी ज्यादा है।

यह भी पढ़े – Investment Tips: लॉन्‍ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहता है! तो सोना में निवेश करने से पहले जान लीजिये ये 3 बातें

जानिए इस कंपनी के Share का हाल

Share

पिछले एक साल के अंदर विकास लाइफकेयर के share बेस बिल्डिंग मोड में रहे हैं और एनएसई पर यह शेयर ₹5 से गिरकर ₹3.50 के स्तर पर पहुंच गया है और इसीलिए इस समय इस शेयर में लगभग 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है और पिछले छह महीनों में इसका शेयर 4.05 प्रति शेयर से घटकर ₹3.45 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है और एक साल के अंदर इसका शेयर 30% तक गिर गया है और पिछले एक हफ्ते में यह शेयर करीब 12.9% चढ़ा है|

यह भी पढ़े – Business Idea: इस बिज़नेस से होगी लाखों की कमाई, जानिए इस धांसू बिज़नेस के बारे में

Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|

RELATED ARTICLES