Thursday, October 5, 2023
Homeवायरलइस ऑफिस में मिलता है बिस्तर-तकिया और कंबल, लंच के बाद चादर...

इस ऑफिस में मिलता है बिस्तर-तकिया और कंबल, लंच के बाद चादर तानकर सोते है कर्मचारी , वायरल हुआ वीडियो

इस ऑफिस में मिलता है बिस्तर-तकिया और कंबल, लंच के बाद चादर तानकर सोते है कर्मचारी , वायरल हुआ वीडियो, आजकल ऑफिस में कर्मचारियों पर काम का भार बढ़ गया है , इसके आलावा लगातार घंटो काम करना होता है। कई बार तबियत ठीक नहीं हो या फिर थोड़ा ज्यादा थकान हो रही हो, तो लोग ज़रा देर के लिए ऑफिस डेस्क पर ही सिर झुकाकर रेस्ट कर लेते हैं. हालांकि इस पर भी कोई न कोई चलते-फिरते ताने मार ही देता है. ऑफिस में 10 घंटे तक काम करने के दौरान कई बार कर्मचारियों को ऐसा लगता है कि ज़रा देर सोने को मिल जाता तो क्या ही बात होती! अगर हम आपको कहे की ऐसा एक ऑफिस है जंहा आपको सोने के लिए बिस्तर-तकिया और कंबल मिलता है तो आपको हंसी आ जाये। लेकिन यह सच है इसका एक वीडियो है जो जानकर वायरलहो रहा है।

इस वक्त जिस ऑफिस का वीडियो वायरल हो रहा है, वहां ऐसा कुछ भी नहीं है. आराम से सारे कर्मचारी चादर तानकर सो रहे हैं. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें कर्मचारियों को बाकायदा ऑफिस में ही चादर तानकर सोते देखा जा रहा है, जिसे देखकर पब्लिक पूछ रही है कि, आखिर ये ऑफिस है कौनसा. अक्सर कर्मचारी डेस्क (Employees sleep at office) पर हेड डाउन करके रेस्ट करते नजर आते हैं, लेकिन यह समय भी कुछ मिनटों का ही होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऑफिस कर्मचारियों का एक मजेदार वीडियो (Employees sleep at office during lunch) धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पब्लिक पूछने को मजबूर हो गई है कि, आखिर ये ऑफिस है कौनसा. इस वीडियो को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसमें कर्मचारी बाकायदा ऑफिस में सोते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े :जब सांप पैसे नकालने पहुंचा ATM के अंदर , भयानक नज़ारा देख काँप जाएगी आप की भी रूह

खाना खा कर सो जाते है कर्मचारी

viral video employees sleep at office during lunch break linkedin post 93055454 1

तेजी से पब्लिक का ध्यान खींचते इस वीडियो में कर्मचारियों (Employees sleep at office video) को बाकायदा ऑफिस में ही आराम से बिस्तर बिछाकर नींद लेते देखा जा सकता है, जिसे देखकर आपके मन में भी कई सवाल उठ रहे होंगे. वीडियो में चादर (lunch break office me sote hain karmchari) तानकर सो रहे कर्मचारियों को देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस पहल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, तो कुछ यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं.

डेस्क पर मिलता है बिस्तर

WhatsApp Image 2023 07 12 at 3.02.18 PM

वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह किसी दफ्तर का है, जहां ऑफिस डेस्क (employees sleep at office) पर कर्मचारियों के बैग के साथ-साथ बाकी सामान रखा नजर आ रहा है. इस दौरान एक महिला कर्मचारी (Sleeping Hour at Office) को डेस्क पर फोन रखते देखा जा सकता है. वीडियो (Sleep in office) में आगे महिला कर्मचारी अपनी कुर्सी को पीछे की तरफ पुश कर के उसे एक आरामदायक बिस्तर में बदल देती है. देखा जा सकता है कि, बिस्तर पर तकिया और चादर दोनों की व्यवस्था है, जिसे ओढ़कर महिला सो रही है. वहीं वीडियो में बाकी कर्मचारी भी बढ़िया नींद लेते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े :बारिश में मिल जाये ये कीड़ा तो लग जाएगी लॉटरी , लाखो में है कीमत ,जानिए क्या है कीड़े में खास बात

किस देश का है ये ऑफिस

Sleep 764x430 3

ट्विटर (twitter post) पर यह कमाल के वीडियो को कारोबारी हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने शेयर किया है. वीडियो (Naps in office) को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘काम करने की जगह पर ये अच्छा आइडिया है.’ महज 9 सेकंड के इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. बताया जा रहा है कि, दफ्तर में इस तरह की व्यवस्था जापान अपने कर्मचारियों को देता है, जो कि ऑफिस में ही सोने के लिए एक घंटे का ब्रेक ले सकते हैं.

RELATED ARTICLES