Multibagger Stock: इस शेयर ने इन्वेस्टर्स के पैसो को कर दिया डबल, एक महीने के अंदर इन्वेस्टर्स हो गए मालामाल 

0
63
Multibagger Stock

Multibagger Stock: भारत में कई ऐसे इन्वेस्टर्स है जो कम समय में ज्यादा रिटर्न लेना चाहते है लेकिन इसी चक्कर में वह अपना काफी ज्यादा नुकसान भी करा लेते है क्योकि वह अच्छे रिटर्न के चक्कर में किसी भी ऐसे शेयर में इन्वेस्टमेंट कर देते है जिसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं रहती है लेकिन यदि आप भी किसी ऐसे ही शेयर की तलाश कर रहे है जिसने इन्वेस्टर्स कम समय के अंदर काफी अच्छा रिटर्न दिया हो तो आपको आज हम एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले है| 

जानिए इस Multibagger Stock के बारे में 

Multibagger Stock

आपको बता दें की प्रीमियर एक्सप्लोसिव लिमिटेड कंपनी के शेयर ने इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया है और पिछले कुछ दिनों से इसके शेयर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इसीलिए जिस इन्वेस्टर्स ने आज से सिर्फ एक महीने पहले ही इस शेयर में निवेश किया होगा उसे इस शेयर ने काफी तगड़ा रिटर्न दिया है और एक महीने के अंदर इन्वेस्टर्स के पैसो को डबल कर दिया है वही आपको बता दें की वर्तमान समय में कंपनी की मार्किट कैप 1.07 टी करोड़ है| 

कुछ समय पहले ही प्रीमियर एक्सप्लोसिव लिमिटेड कंपनी को L&T, BDL और मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस से आर्डर मिले है और इसीलिए इसके शेयर में लगातार तेजी देखि जा रही है क्योकि कंपनी ने इन आर्डर के बारे में कुछ समय में पहले ही जानकारी दी थी वही वित्त वर्ष 2023 में प्रीमियर एक्सप्लोसिव लिमिटेड कंपनी को करीब 725 करोड़ रुपए के आर्डर मिल गए है| 

यह भी पढ़े – Business Idea: इस शानदार बिज़नेस को शुरू करके, कर सकते है तगड़ी कमाई 

जानिए प्रीमियर एक्सप्लोसिव लिमिटेड के शेयर का हाल 

Multibagger Stock

आपको बता दें की वर्तमान समय में प्रीमियर एक्सप्लोसिव लिमिटेड कंपनी के एक शेयर की कीमत 996 रुपए है और पिछले कुछ समय से इस शेयर में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है क्योकि पिछले एक महींने के अंदर इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को करीब 130.42% का तगड़ा रिटर्न दिया है वही पिछले 6 महीनो में इस शेयर में 149.50% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है वही इस शेयर के 52 वीक हाई की बाद करे तो इसका 52 वीक हाई 1,027 रुपए है और इसका 52 वीक लौ 316 रुपए है| 

साल 2023 में इस शेयर ने काफी अच्छा प्रदशन किया है क्योकि साल 2023 में इसके शेयर में 137.20% की बढ़त दिखी गयी है वही आपको बता दें की पिछले एक साल में इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को करीब 201.04% का बेहतरीन रिटर्न दिया है वही इस शेयर के प्राइस में पिछले 5 सालों के अंदर 276.56% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है वही जिस इन्वेस्टर्स ने इस शेयर में लॉन्ग टर्म इंवेस्टमनेट की होगी और इस शेयर की लॉन्चिंग के समय ही इसे खरीद लिया होगा और अभी तक इस शेयर को होल्ड करके रखा होगा उसे इस शेयर ने करीब 173.78% का रिटर्न दिया होगा| 

यह भी पढ़े – 1 लाख की क़ीमत में घर ले जायें ब्रांड न्यू Renult triber, फ़ीचर्स के साथ लुक भी शानदार

Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिएइन्वेस्टमेंट करें से एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|