Thursday, October 5, 2023
Homeबिज़नेसBusiness Idea: इस खेती से 6 महीनो में कर सकते है लाखों...

Business Idea: इस खेती से 6 महीनो में कर सकते है लाखों की कमाई, जानिए इस शानदार खेती के बारे में

Business Idea: भारत में कई प्रकार के बिज़नेस होते है जिन्हे आप आसानी से शुरू कर सकते है और यदि आप एक किसान है तो भी आप खेती के जरिए काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं तो इसीलिए आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं क्योकि आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बता रहे हैं जिसे आज कल के युवा अपनी जॉब को छोड़कर इसमें आपना हाथ अजमा रहे हैं और इस खेती से घर बैठे लाखों रुपए की कमाई भी कर रहे हैं|

जानिए इस खेती के बारे में

Business Idea

आज हम आपको लहसुन की खेती के बारे में बता रहे है और आपको इस खेती की खास बात ये है इसके जरिए पहली फसल में ही यानी 6 महीने के अंदर 10 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं क्योकि लहसुन एक नकदी फसल है इसीलिए भारत में इसकी साल भर डिमांड रहती है और मसाला से लेकर औषधि के रूप में भी इसका इस्तेमाल होता है इसीलिए इस कारण से यह आम भारतीय किचन का एक अहम हिस्सा है और इसीलिए लहसुन की खेती करने वाले लोग मालमाल हो जाते है लेकिन इसके लिए कई बातों पर ध्यान देना जरूरी है।

जानिए लहसुन की खेती कैसे की जाती है

आपको बता दे की लहसुन की खेती बारिश के मौसम खत्म होने के बाद की जाती है और इस हिसाब से अक्टूबर और नवंबर का महीना इसकी खेती के लिए ठीक रहता है और आपको बता दें की लहसुन की खेती उसकी कलियों से की जाती है और बुआई 10 सेमी की दूरी पर की जाती है ताकि उसकी गांठ अच्छे से बैठ जाए और इसकी खेती मेड़ बनाकर करनी चाहिए और खास बात ये है इसकी खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है लेकिन उसी खेत में इसकी खेती करना चाहिए जहां पर पानी नहीं रुकता हो क्योकि यह फसल करीब 5-6 महीने में अच्छे से तैयार हो जाती है।

सभी जगह होता है लहसुन का इस्तेमाल

Business Idea

आपको तो पता ही होगा की लहसुन का उपयोग आचार, सब्जी, चटनी और मसाले के रूप में किया जाता है और हाई ब्लड प्रेशर, पेट रोग, पाचन संबंधी समस्या, फेफड़ा संबंधी समस्या, कैंसर, गठिया की बीमारी, नपुंसकता और खून की बीमारी के लिए भी लहसुन का इस्तेमाल होता है क्योकि इसमें एंटी बैक्टिरिया और एंटी कैंसर गुण होते है इसके कारण इसे बीमारियों के प्रयोग में लाया जाता है और आज के समय में लहसुन का इस्तेमाल सिर्फ मसालों तक ही नहीं रह गया है क्योकि अब प्रोसेसिंग कर पाउडर, पेस्ट और चिप्स समेत कई प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे हैं और इसी वजह से किसानों को ज्यादा लाभ भी हो रहा है।

यह भी पढ़े – Job Alert: युवाओं को मिल रहा है सुनहरा मौका, 1700 पदों पर अस्पताल, फाइनेंस और होटल्स में निकली नौकरी, जानिए कैसे करें अप्लाई

लहसुन से कर सकते है अच्छी कमाई

आपको बता दें की लहसुन की कई किस्में होती हैं और एक एकड़ खेत में लहसुन की करीब 50 क्विंटल तक पैदावार ली जा सकती है और बाजार में प्रति क्विंटल लहसून के 10000 से लेकर 21000 रुपए तक मिल सकते हैं वही इसकी लागत प्रति एकड़ 40000 रुपए तक होती है इसीलिए एक एकड़ में लहसुन की रिया-वन किस्म की खेती कर किसान 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं वही आपको बता दें कि रिया-वन लहसुन की एक प्रकार की किस्म का नाम है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिया-वन की क्वालिटी अन्य लहसुन की किस्मों के मुकाबले काफी अच्छी मानी जाती है और इसकी एक गांठ 100 ग्राम तक हो सकती है और इसकी एक गांठ में 6 से 13 कली तक रहती हैं।

यह भी पढ़े – विदेशी निवेशक ने Adani ग्रुप के सबसे सस्ते शेयर में किया निवेश, 9000 करोड़ की डील से शेयर बना राकेट

RELATED ARTICLES