Ashwagandha Cultivation: इस फसल की खेती आपको चंद दिनों में बना सकती है लखपति, मार्केट में है इसकी भारी डिमांड, जाने कैसे? देश के अन्नदाता अब परंपरागत खेती को छोड़ आज हम आपको ऐसी फसल के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे बाजार में इम्यूनिटी बूस्टर के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, यह फसल किसानों को चंद दिनों में लखपति बना सकती हैं. हम बात कर रहे है अश्वगंधा की खेती की, भारत के कई राज्यों में बड़े पैमाने पर इसकी खेती होती है, साथ ही बाजार में अश्वगंधा की मांग काफी है. जिससे किसानो को बेहतर मुनाफा प्राप्त हो रहा है ,आइये जानते है अश्वगंधा की खेती की के बारे में पूरी जानकारी।
उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में की जाती है इसकी खेती

अश्वगंधा की खेती भारत के कई राज्यों में बड़े पैमाने पर होती है. अश्वगंधा की फसलें उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में तेजी से विकास करते हैं. बाजार में अश्वगंधा की मांग काफी होने के कारण इसकी खेती से किसानो को काफी फायदा हो रहा है,साथ ही यह कई तरह से हमारे स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाता है. यह इम्यूनिटी बूस्टर के नाम से भी प्रसिद्ध है. आप भी इसकी खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हो।
अश्वगंधा की खेती के लिए उपयुक्त मिटटी

अश्वगंधा की खेती अच्छी जल निकासी वाली बलुई दोमट या हल्की लाल मिट्टी में बेहतर होती है,इसकी खेती बीज के माध्यम से होती है. प्रति हेक्टेयर फसल में अश्वगंधा की खेती करने पर आपको 4-5 किलेग्राम बीजों की जरूरत पड़ती है. इनके पौधों की रोपाई के लिए अगस्त-सितम्बर का महीना सबसे बेहतर बताया गया है. अश्वगंधा को पूरी तरह से तैयार होने में लगभग पांच से छह महीने का समय लगता है.
सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमन्द है अश्वगंधा

अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक औषधि है. जिसे शांतिप्रद औषधि भी कहते है, जो स्ट्रेस और तनाव को दूर करने में मदद करती है.और मन को शांत व स्थिर रखता है. इसके अलावा, यह शरीर की ऊर्जा स्तर को भी बढ़ाने में मदद करता है और शारीरिक शक्ति को बढ़ाता है. इससे थकान, कमजोरी की समस्या को दूर किया जा सकता है. , यह शरीर के इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाने में सहायता करता है।
यह भी पढ़े: अब इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएगी Maruti की यह पॉपुलर SUV, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 500km, जाने फीचर्स
एक हेक्टेयर जमीन में कितनी होगी कमाई
अगर आप एक हेक्टेयर जमीन में अश्वगंधा की खेती करते है तो आपको इसके लिए लगभग 10,000 रुपए का खर्च आ सकता है. अगर मौसम के हालात सही रहे तो आपको केवल छह महीने में इसका उत्पादन जबरदस्त मिलेगा. जिससे आप जड़-तनापत्ती सब बेच कर छह महीने में मोटी कमाई कर सकते हो।