Business Idea: इस फल की खेती करने से हो जाओगे मालामाल, जानिए कैसे करे खेती नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के किसान आधुनिक खेती करके लाखो रूपये कमा रहे है मिर्जापुर राजगढ़ सहित अन्य क्षेत्र के किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती करके लाखो रूपये का फ़ायदा उठा रहे है
किस जिले में होता है ड्रैगन फ्रूट
किसान सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के किसान खेती करते है मिर्जापुर में 85 एकड़ भूमि में ड्रैगन फ्रूट की खेती की जाती है इसमें सबसे हाई लेवल पर 15 किसान सबसे ज्यादा और सबसे बेस्ट कुलिटी के ड्रेगन फ्रूट उत्पादन करते है किसान को ड्रेगन फ्रूट की खेती करने में महज खर्च 3 लाख रूपये का खर्च आता है
यह भी पढ़े:- कपास की खेती से किसानो को होगा डबल फ़ायदा, जानिए कैसे करे कपास की खेती
ड्रेगन फ्रूट की आपूर्ति को देखकर वाराणसी, लखनऊ, कानपुर सहित कई अन्य प्रदेशों में देखी जा रही है इस साल मानना है की लगभग 20 टन ड्रैगन फ्रूट हुआ है अगले साल ड्रेगन फ्रूट 100 टन तक हो सकता है ड्रेगन फ्रूट 3 साल के मुबाले अब किसानो को 5 लाख रूपये तक का फ़ायदा दे सकता है जिससे किसानो की आय में भी बढ़ोतरी होगी
विदेशों में ड्रैगन फ्रूट की खेती
ड्रेगन फ्रूट की खेती सबसे पहले विदेशो में की जाती फिर यह भारत में भी की जाने लगी जो ड्रेगन फ्रूट मिर्जापुर में उगाये जाते थे वे पहले मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, थाईलैंड, मैक्सिको, इजरायल, श्रीलंका और सेंट्रल एशिया में भी उगाया जाता है। थाईलैंड के किसान ड्रेगन फ्रूट की सबसे अधिक करते है ड्रेगन फ्रूट की इतनी ज्यादा मांग होने के करन यह बहुत महगा बिकता है मार्केट में।
रामजीत दूबे, आशाराम दूबे व राजगढ़ में अजय कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, प्रमोद मौर्य, अरविंद सिंह ने ये बताया की मिर्जापुर में ड्रेगन फ्रूट की कीमत 3 सौ रूपये किलो बिकता है किसानो ने बताया की एक बीघा में ड्रैगन फ्रूट की खेती की जाये तो करीबन 5 लाख रुपये का खर्च आता है महज दो सालो में 3 लाख रूपये का फ़ायदा भी हुआ है
बीमारियों में मददगार होता है ड्रैगन फ्रूट
यह भी पढ़े:- डेयरी खोलने के लिए सरकार दे रही है 9 लाख की सब्सिडी, जाने कैसे मिलेगा फ़ायदा
ड्रेगन फ्रूट बहुत सी बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है जैसे हार्ट डिजीज से लेकर डायबिटीज, इम्युनिटी बढ़ाने आदि बहुत साडी बीमारियों को दूर करता है इसलिए इसकी कीमत ज्यादा है ड्रेगन फ्रूट तीन प्रकार के होते है पहला ड्रेगन फ्रूट बाहर से लाल और अंदर से भी लाल होता है।
दूसरा ड्रेगन फ्रूट बाहर से लाल और अंदर से पूरी तरह सफेद होता है। तीसरा ड्रेगन फ्रूट बाहर से पीला और अंदर से सफेद रंग का होता है। ड्रेगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानो की भी मदद करती है सरकार मिर्जापुर में किसान ड्रेगन फ्रूट की खेती 85 एकड़ जमीन पर कर रहे है जिसमे उन्हें 5 से 6 लाख का मुनाफा हो रहा है