इस फल की खेती गरीब किसानों को बना देगी अमीर, एक बार की मेहनत में कमा लोगे अनाब सनाब पैसा

By Sumit Barde

Published on:

Follow Us
इस फल की खेती गरीब किसानों को बना देगी अमीर, एक बार की मेहनत में कमा लोगे अनाब सनाब पैसा

Business/Kheti Kisani News: इस फल की खेती गरीब किसानों को बना देगी अमीर, एक बार की मेहनत में कमा लोगे अनाब सनाब पैसा, बिहार के गया जिला में बड़े पैमाने पर रसभरी जिसे मकोय भी कहा जाता है की खेती हो रही है. जिले के मानपुर प्रखंड क्षेत्र के सुरहरी, भूसंडा, भदेजा और बहोरा बिघा गांव में लगभग 10 बीघा में इसकी खेती हो रही है. यहां की रसभरी बिहार के विभिन्न जिलों के अलावे कोलकाता भी भेजी जाती है. यहां सालों से 20-25 किसानो के द्वारा इसकी खेती की जा रही है जिससे किसानों की भी अच्छी आय हो रही है।  

Also Read – KTM का कीमा बना देगी Yamaha की कंटाप लुक बाइक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

एक सप्ताह में निकलता है इतना माल 

हर सप्ताह प्रति कट्ठा 20-25 किलो मकोय तोड़ा जाता है. सुरहरी गांव के रहने वाले विनोद रविदास 15 कट्ठा में मकोय की खेती किए हुए हैं और इससे वह अच्छी बचत भी कर रहें हैं. इस खेती में धान गेंहू और परंपरागत फसल से आधिक मुनाफा होता है. इसी वजह से यहां के किसान इसकी खेती करते हैं. विनोद रविदास ने बताया कि यहां का मकोय दूसरे राज्यों में भी जाता है। 

कब करते है इसकी खेती और क्या है इसकी खासियत?

अगर हम बात करे इस खेती को कब किया जाता है और कितने रूपये किलो बिकता है इसका फल तो गया के बाजारों में रसभरी की कीमत 50 रुपये किलो तक है और इसके रेट में उतार चढाव होते रहते हैं. इसकी खेती के लिए किसान जुलाई अगस्त के महीने में ही पौधे लगाते हैं और अक्टूबर नवंबर महीने से इसमें फल आना शुरु हो जाता है. इसके बाद अप्रैल महीने तक फलन होता है. इस मकोय की खासियत यह है कि इनका स्वाद बिल्कुल मीठा होता है।

डॉक्टर ने बताये इसके फायदे 

मकोय की खेती बिल्कुल टमाटर की खेती जैसी ही होती है और ये लगभग 9-10 महीने की खेती होती है. 15 कट्ठा से हर पांचवे दिन 250 किलो मकोय तोड़े जाते हैं. यहां आसपास के लगभग 20-25 किसान इसकी खेती सालों से कर रहें है और इसकी खेती से अच्छी बचत भी हो जाती है। मकोय के बारे में ऐसा कहा जाता है कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इसे खाने से कई तरह के फायदे होते हैं. सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मकोय में विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन पाया जाता है। 

डायबिटिक पेशेंट के लिए फायदेमंद 

इसे खाने से आंख की रौशनी बढ़ती है साथ ही मोतियाबिन्द भी कम होती है. इसके सेवन से हार्ट भी स्वस्थ रहता है और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल मे रहता है. इसका सेवन हर वर्ग के लोग कर सकते हैं और इसके सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है. साथ ही डायबिटिक पेशेंट भी इसका सेवन कर सकते हैं.