Friday, June 9, 2023
Homeखेती समाचारPM kisan Yojana : पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त की तारीख...

PM kisan Yojana : पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त की तारीख का ऐलान! इस दिन किसानों के खाते में आएगी क़िस्त की रकम

PM kisan Yojana : पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त की तारीख का ऐलान! इस दिन किसानों के खाते में आएगी क़िस्त की रकम। देश के करोड़ों किसानों के खाते में केंद्र सरकार अगली किस्त का पैसा जल्द ही ट्रांसफर कर सकती है. अगले महीने सरकार किसानों को 2000 रुपये की सौगात दे सकती है. इस समय देश भर के किसान 14वीं किस्त (pm kisan yojana) का इंतजार कर रहे हैं.

पीएम मोदी (pm modi) ने 13वीं किस्त का 26 फरवरी को जारी किया था,जिसके तहत करीब 16,800 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए थे. हालाकि अब सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार जून महीने में पीएम किसान की अगली किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. खबर आ रही है कि इस बार 23 जून को किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त आ सकती है. 14वीं किस्त का पैसा अप्रैल से जुलाई महीने के बीच में ट्रांसफर किया जाएगा.  

यह भी पढ़े :- खूबसूरती और हॉटनेस में अपनी बहन तापसी पन्नू से भी 4 कदम आगे है शगुन पन्नू ,तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर मची खलबली

किसानों के लिए अनिवार्य है पीएम किसान केवाईसी (PM Kisan KYC is mandatory for farmers)

पीएम किसान केवाईसी किसानों के लिए अनिवार्य है। PM Kisan वेबसाइट के अनुसार eKYC पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है. ऑनलाइन तरीक से केवाईसी करवानी है तो PM Kisan पोर्टल पर ओटीपी आधारित eKYCमौजूद है. किसान बायोमेट्रिक आधारित केवाईसी भी करवा सकते हैं. इसके लिए बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए सीएससी केंद्रों पर जाकर eKYC करवाई जा सकती है. ऐसे में अगर पीएम किसान की 14वीं किस्त का फायदा चाहिए तो जल्द ही केवाईसी करवा लें.

यह भी पढ़े :- बाइक लवर्स की पसंदीदा बाइक Suzuki Gixxer नए स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ कम बजट में आपके लिए बढ़िया ऑप्शन, फीचर्स भी…

ऐसे देखे अपनी किस्त का स्टेटस (See the status of your installment like this)

  1. किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
  2. अब फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
  3. अब बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
  5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
  6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
RELATED ARTICLES