चमचमाते इस घोड़े को देख सब कहेंगे सीधा ‘स्वर्ग’ से आया, माना जाता है दुनिया का सबसे सुंदर घोड़ा, जानिए इसकी खासियत

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
ये है दुनिया का सबसे सुंदर घोड़ा, सीधा 'स्वर्ग' से आया..जानिए किस देश में है मौजूद

चमचमाते इस घोड़े को देख सब कहेंगे सीधा ‘स्वर्ग’ से आया, माना जाता है दुनिया का सबसे सुंदर घोड़ा, जानिए इसकी खासियत, दुनिया में घोड़े की एक ऐसी नस्ल मौजूद है जिस नस्ल के घोड़े को दुनिया का सबसे सुंदर घोड़ा कहा जाता है. आइए इसी घोड़े के बारे में जानते हैं कि आखिर में इसमें क्या-क्या खूबियां हैं. घोड़े की इस नस्ल को अखल टेके (Akhal-teke) के नाम से जाना जाता है. ये तुर्कमेनिस्तान के कराकुम रेगिस्तान में मिलता है।

जानिए दुनिया के इस अनोखे घोड़े के बारे में

प्राप्त जानकारी के अनुसार टेके आदिवासी जनजाति ने हजारों साल पहले अखल मरुस्थल में घोड़े की इस नस्ल का पालन-पोषण किया था. इसीलिए इस नस्ल का नाम इन पर पड़ गया. अखल टेके दुनिया की सबसे पुरानी घोड़े की प्रजातियों में से एक है. इतिहास खंगालें तो 3000 साल पहले से इसका जिक्र मिलता है. इस तुर्कमेनी घोड़े को उसकी स्पीड, बुद्धि और ताकत के लिए पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं ये लंबी उछाल भी मारते हैं. देखने में यह सुनहरे रंग के दिखते हैं।

यह भी पढ़े:- नेताओ की दिलरुबा Mahindra Bolero का शानदार लुक उड़ाएगा Ertiga की गिल्ली, मिलेंगे अच्छे फीचर्स और शानदार माइलेज

जानिए इस घोड़े की सुंदरता और कीमत के बारे में

इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत घोड़ा माना जाता है और इसीलिए यह मुहावरा कहा जाता है कि यह स्वर्ग से आया है. इसके चमकने का राज इसके बाल हैं, जो वाकई में खूबसूरत हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घोड़े की भारत में कीमत 30 लाख रुपए तक हो सकती है. इसका वजन औसत रूप से 450-500 किलो हो सकता है. कहा जाता है कि ये घोड़े सिर्फ अपने मालिक को ही सवारी करने देते हैं. इनकी वफादारी की मिसाल भी दुनिया भर में दी जाती है. इस नस्ल के घोड़े आम घोड़ों की तुलना में अपने मालिक की बात काफी जल्दी समझ जाते हैं।

यह भी पढ़े:- Oppo का भोंपू बजायेगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, लुक देख लड़कियां होगी फ़िदा, अच्छी कैमरा क्वालिटी से करेगा लड़कियों की फोटू क्लिक

दुनिया का सबसे खूबसूरत घोड़ा माना जाता है

इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत घोड़ा माना जाता है और इसीलिए यह मुहावरा कहा जाता है कि यह स्वर्ग से आया है. इसके चमकने का राज इसके बाल हैं, जो वाकई में खूबसूरत हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घोड़े की भारत में कीमत 30 लाख रुपए तक हो सकती है. इसका वजन औसत रूप से 450-500 किलो हो सकता है. कहा जाता है कि ये घोड़े सिर्फ अपने मालिक को ही सवारी करने देते हैं. इनकी वफादारी की मिसाल भी दुनिया भर में दी जाती है. इस नस्ल के घोड़े आम घोड़ों की तुलना में अपने मालिक की बात काफी जल्दी समझ जाते हैं।