Business: भारत में कई ऐसे बिज़नेस होते है जिसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है लेकिन ऐसे बिज़नेस के बारे में काफी कम लोगो को जानकारी होती है और कई बार लोग ऐसे बिज़नेस को इसीलिए शुरू नहीं करते है क्योकि उनको लगता है की ऐसे बिज़नेस को शुरू करने के लिए कफी ज्यादा लागत की जरुरत होती है लेकिन आपको बता दें की ऐसे कई Business होते जिन्हे आप काफी कम लागत से शुरू कर सकते है और इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे ही बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिसे आप काफी कम पैसो से भी शुरू का सकते है|
घर से शुरू कर सकते है इस Business को
कई बार घर की महिलायें घर का सारा काम करने के बाद बिलकुल फ्री रहती है और यदि वह उस फ्री टाइम में कुछ पैसे कमाने चाहे तो वह आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकती है इसलिए आपको बता दें यदि आप भी घर से ही कोई नया Business करना चाहती है तो आप घर से ही सिलाई का बिज़नेस शुरू कर सकती है और इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको काफी कम चीजों की जरुरत पड़ेगी|
इस Business को शुरू करने के लिए इन चीजों की होगी जरुरत
इस बिज़नेस की खास बात ये है की इसे पुरुष और महिला कोई भी शुरू कर सकता है लेकिन आपको सिलाई का काम आना चाहिए और यदि आपको सिलाई का काम नहीं आता है तो पहले आप सिलाई का काम सीख लीजिये या फिर किसी व्यक्ति को काम पर रख लीजिये वही इस Business को शुरू करने के लिए आपको एक सिलाई मशीन की जरुरत होगी और उसक साथ आपको कई प्रकार के धागों की भी जरुरत होगी और इसके साथ एक टेबल की भी जरुरत होगी जिसपर आप सिलाई मशीन को सेट करेंगे और यदि आप इसकी कोई दुकान खोलना चाहते है तो आपको एक दुकान की भी जरुरत पड़ेगी|
यह भी पढ़े – Investment Tips: सिर्फ 15 साल में मिल सकता है 25 लाख रुपए का रिटर्न, जानिए इन्वेस्टमेंट करने का सही तरीका
लागत और कमाई
सिलाई का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक सिलाई मशीन खरीदनी होगी और मार्किट में 15 हज़ार से लेकर 20 हज़ार रुपए में काफी अच्छी सिलाई की मशीन मिल जाती है लेकिन यदि आपके पास काफी कम पैसे है तो आप इससे सस्ती सिलाई की मशीन को भी खरीद सकते है और इसीलिए आप इस Business को 20 से 25 हज़ार रुपए में आसानी से शुरू कर सकते है|
यह भी पढ़े – सिर्फ़ 30 हज़ार के क़ीमत में आज ही ख़रीदे न्यू Tvs Apache RTR 180, लुक के साथ साथ फ़ीचर्स भी ज़बरदस्त
और हर महीने 8000 से लेकर 15000 रुपए तक काफी आसानी से कमा सकते है और यदि आपकी दुकान किसी अच्छी जगह पर है तो आप अपने इस बिज़नेस को काफी बड़ा कर सकते है और शादी के सीजन पर आप बड़े आर्डर लेकर हर महीने इस बिज़नेस से लाखों रुपए भी कमा सकते है|