इस बैंक में करवा लें FD, मिलेगा 9% से ज्यादा ब्याज, जानिए कौन-कौन करवा सकता है FD

By सचिन

Published on:

Follow Us
FD

FD: यदि आप भी अपने पैसो को किसी सही जगह इन्वेस्ट करना चाहते है तो आज हम आपको एक काफी अच्छी खबर सुनाने वाले है क्योकि आपको बता दें की सूर्योदय लघुवित्त बैंक ने सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों में संशोधन किया है और इसीलिए सीनियर सिटिजन को अब यह बैंक 2 से 3 वर्ष से ज्यादा की एफडी पर 9.10% तक ब्याज दे रहा है और अब बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 फीसदी से 9.10 फीसदी और आम जनता को 4 से 8.60 फीसदी की ब्याज दर पर 7 दिनों से 10 साल में मेच्योर होने वाली ₹2 करोड़ से कम की FD को स्वीकार कर रहा है।

जानिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD के नए रेट्स

FD

आपको बता दें की बैंक या एनबीएफसी वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर एफडी की पेशकश करते हैं और ये दरें बैंक-दर-बैंक अलग-अलग होती हैं और उनमें से अधिकांश नियमित सावधि जमा ब्याज दरों पर 50 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर की पेशकश ही करते हैं लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि वरिष्ठ नागरिकों को अब दो से तीन साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर 9.10 फीसदी ब्याज दर मिल सकता है वही दूसरी तरफ सामान्य ग्राहकों को इस अवधि पर 8.6% ब्याज मिलेगा और 15 महीने से 2 साल से अधिक की अवधि पर बैंक बुजुर्गों को 9% ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

जानिए नए FD रेट्स

FD

7 दिन से 14 दिन 4.50%
15 दिन से 45 दिन 4.75%
46 दिन से 90 दिन 5.00%
91 दिन से 6 महीने 5.50%
6 माह से ज्यादा से 9 माह तक 6.00%
9 माह से ज्यादा से 1 वर्ष से कम 6.50%
1 वर्ष 7.35%

1 वर्ष से 15 माह तक 8.75%
15 माह से 2 वर्ष तक 9.00%
2 वर्ष से ज्यादा 3 वर्ष 9.10%
3 वर्ष से ज्यादा से 5 वर्ष से कम 7.25%
5 वर्ष 8.75%
5 साल से ऊपर से 10 साल तक 7.75%

यह भी पढ़े – Multibagger Stock: इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को दिया 149000% का रिटर्न, कुछ समय पहले सिर्फ 1 रुपए पर था, जानिए इसकी कीमत?

जानिए इस बैंक के बारे में

आपको बता दें की एसएफबी 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 564 से अधिक बैंकिंग आउटलेट और 5085 कर्मचारी और 1.64 मिलियन ग्राहकों के साथ सबसे तेजी से बढ़ते लघुवित्त बैंकों में से एक है और SSFB बैंक सावधि और बचत बैंक जमा पर सबसे ज्यादा रिटर्न प्रदान करता है।

यह भी पढ़े – Business Idea: हर दिन सुबह इस चीज की रहती है भारी डिमांड, इसका बिज़नेस शुरू करके होगी मोटी कमाई