Wednesday, March 22, 2023

IRCTC बदलेगा यात्रियों के लिए अपना मेन्यू, यात्रियों को मिलेगा ट्रेन में मनपसंद खाने का लुत्फ

IRCTC Indian Railways New Rule: मंत्रालय ने यह भी कहा कि भोजन की गुणवता से समझौता नहीं किया जाएगा। भारतीय रेल यात्रियों के लिए कोई न कोई सुविधा शुरू करती रहती है इसी कड़ी में रेल मंत्रालय द्वारा एक खास सुविधा की शुरूआत की गई है। बता दें कि रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम को ट्रेनों के लिए अपने भोजन मेनू को बदलने की छूट दी है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इसमें किसी भी खराब प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल नहीं किया जाए।

रेल में यात्रियों को मिलेगा उनकी पसंद का भोजन (Passengers will get food of their choice in train)

ko 2

इस नए भोजन मेन्‍यू के तहत यात्रियों को उनके हिसाब से क्षेत्रीय और मौसमी भोजन दिया जाएगा। इस भोजन का चार्ज आपके टिकट में शामिल नहीं होगा, लेकिन अगर पहले से ही भोजन टिकट में शामिल किया गया है, तो मेन्‍यू यात्री के हिसाब से नहीं होकर IRCTC के मुताबिक तय किया जाएगा।

जानिए IRCTC के मेन्‍यू में क्‍या-क्‍या चीजें होंगी (Know what will be in the menu of IRCTC)

Indian Railways 1639899537573 1639899537757

इन नए मेन्यू में क्षेत्रीय व्यंजन और पसंद, मौसमी व्यंजन, त्योहारों के दौरान की जरूरतें, साथ ही डायबिटीज फूड, बेबी फूड और हेल्थ फूड विकल्पों जैसे समूहों के लिए भोजन शामिल होगा। मंत्रालय ने कहा कि प्रीपेड ट्रेनों में मेन्यू आईआरसीटीसी द्वारा पहले से अधिसूचित टैरिफ के भीतर तय किया जाएगा।

प्रीपेड ट्रेनों में कर सकेंगे अलग से ऑर्डर अपना मनपसंद खाना (You can order your favorite food separately in prepaid trains)

ir 0

अ-ला-कार्टे भोजन का मेन्यू और टैरिफ आईआरसीटीसी द्वारा तय किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि प्रीपेड ट्रेनों में आईआरसीटीसी द्वारा पहले से तय किए गए बजट के भीतर भोजन दिया जाएगा। लेकिन इन ट्रेनों में एमआरपी पर अ-ला-कार्टे भोजन और ब्रांडेड खाद्य पदार्थों की भी अनुमति होगी।

यह भी पढ़े: Kisan Samman Nidhi Yojna: 13वीं किस्त के जरूरी है ये काम, वरना खाते में नहीं आएंगे पैसे

इन ट्रेनों में भी होगी बिक्री की अनुमति (Sale will be allowed in these trains too)

717318 indian railways

यहां भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अ-ला-कार्टे मील और ब्रांडेड फूड की एमआरपी पर बिक्री की अनुमति होगी। प्रीपेड ट्रेनों के अलावा बजट खंड की ट्रेनों का मेन्यू भी IRCTC की ओर से पहले से निर्धारित टैरिफ के भीतर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular