IPL स्टार अभिषेक शर्मा का भौकाल जारी! महज 26 गेंदों में 14 छक्कों और 4 चौको की मदद से जड़ दिया तूफानी शतक

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
IPL स्टार अभिषेक शर्मा का भौकाल जारी! महज 26 गेंदों में 14 छक्कों और 4 चौको की मदद से जड़ दिया तूफानी शतक

IPL स्टार अभिषेक शर्मा का भौकाल जारी! महज 26 गेंदों में 14 छक्कों और 4 चौको की मदद से जड़ दिया तूफानी शतक, आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में चुने जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मगर जिस तरह से अभिषेक बल्लेबाजी कर रहे हैं, ये कहा जा सकता है कि इस युवा बल्लेबाज का भविष्य काफी उज्ज्वल है.

IPL स्टार अभिषेक शर्मा का भौकाल जारी!

आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा ने अब क्लब क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. दरअसल, गुरुग्राम में आयोजित इवेंट न्यूजर्स फ्रेंडशिप सीरीज के मैच में अभिषेक ने पुणेर्स 11 की तरफ से खेलते हुए मारियो क्रिकेट क्लब के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर महज 25 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचा दिया. अभिषेक ने मैच में 26 गेंदों में 103 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 14 छक्के और 4 चौके निकले. गेंदबाजों को उनकी बल्लेबाजी के सामने घुटने पर मजबूर होना पड़ा.

ये भी पढ़े- न्यूयॉर्क की जानलेवा पिच को लेकर जसप्रीत बुमराह का चौकाने वाला बयान! कहा कि मुझे कोई शिकायत नहीं है…

अभिषेक शर्मा ने महज 26 गेंदों में 14 छक्कों और 4 चौको की मदद से जड़ दिया तूफानी शतक

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए मारियो क्रिकेट क्लब ने 20 ओवरों में 249 रन बनाए, जिसके बाद पुणेर्स 11 की टीम ने 10 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. जब अभिषेक क्रीज पर आए, तो पुणेर्स ने 4 ओवरों में 2 विकेट पर 26 रन बना लिए थे. क्रीज पर आते ही अभिषेक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करके गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.

साथ ही, अभिषेक आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने. अभिषेक ने इस सीजन में 16 मैचों में 484 रन बनाए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे. इस आईपीएल में अभिषेक ने 36 चौके और 42 छक्के लगाने में सफल रहे.

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में चुने जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं. लेकिन ऐसा ना हो पाना थोड़ा निराशाजनक जरूर रहा. मगर जिस तरह से अभिषेक बल्लेबाजी कर रहे हैं, ये उनके उज्ज्वल भविष्य का संकेत है.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: पापुआ न्यू गिनी के ख़िलाफ़ जीत का युगांडा की टीम ने मनाया अनोखा जश्न! मुर्गा डांस करते हुए आये नजर…

युवराज सिंह के लाडले शिष्य (Yuvraj Singh’s Favorite Student)

अभिषेक शर्मा की मुलाकात युवराज सिंह से रणजी ट्रॉफी के दौरान हुई थी. जब युवी पहली बार अभिषेक से मिले, तो उन्हें लगा कि वह एक बाएं हाथ का स्पिन गेंदबाज है. ऐसे में रणजी मैचों में से एक में अभिषेक को टीम में मौका मिला. उस मैच में युवी ने अभिषेक को बल्लेबाजी करते हुए देखा, जिसके बाद युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की प्रतिभा को पहचान लिया. युवी को अभिषेक की बल्लेबाजी काफी पसंद आई. इसके बाद युवराज ने अभिषेक को अपने साथ रखते हुए उन्हें ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया. युवी जहां भी जाते थे, अभिषेक उनके साथ रहकर ट्रेनिंग करते थे. फिटनेस से लेकर बल्लेबाजी की हाई लेवल ट्रेनिंग तक, युवराज सिंह ने अभिषेक को ट्रेनिंग दिलवाई. युवी की वजह से अभिषेक को इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग मिली, जिस कारण इस युवा खिलाड़ी में काफी सुधार हुआ.