IPL Record: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
IPL Record: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

IPL Record: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट,

ये भी पढ़े- आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने Virat Kohli, 244 पारियों में ठोक डाले इतने रन

1. David Warner

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज का नाम डेविड वॉर्नर है. इस बार वो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे थे, जो अब खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी है. इसके अलावा वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं. उन्होंने 184 मैचों की इतनी ही पारियों में 62 अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम इस टूर्नामेंट में चार शतक भी दर्ज हैं.

2. Virat Kohli

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. वो पहले आईपीएल से ही आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं. अबतक उन्होंने 251 मैच खेलने के बाद 55 बार अर्धशतक लगाए हैं. उनकी टीम इस आईपीएल में प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है और खिताब जीतने की दावेदार है. हालांकि आरसीबी ने अभी तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीती है.

3. Shikhar Dhawan

तीसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम आता है. शिखर धवन फिलहाल पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. लेकिन इससे पहले वो दिल्ली, मुंबई, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. उन्होंने 222 मैच खेलने के बाद 55 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़े- वसीम अकरम ने IPL 2024 को लेकर की भविष्यवाणी! इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल

4. Rohit Sharma

रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं. रोहित मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हैं. इससे पहले वो डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेल चुके थे. उन्होंने अबतक खेले गए 257 मैचों में 43 अर्धशतक लगाए हैं.

5. AB de Villiers

एबी डिविलियर्स की बात करें तो वो पांचवें नंबर पर आते हैं. उन्होंने आरसीबी के अलावा दिल्ली के लिए भी आईपीएल खेला है. हालांकि अब वो इससे संन्यास ले चुके हैं. डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में कुल 184 मैच खेले और 40 बार अर्धशतक लगाए