IPL 2024: क्या कोई छीन पायेगा Virat Kohli से ऑरेंज कैप! पर्पल कैप पर पंजाब के इस खिलाड़ी का कब्ज़ा

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
IPL 2024: क्या कोई छीन पायेगा Virat Kohli से ऑरेंज कैप! पर्पल कैप पर पंजाब के इस खिलाड़ी का कब्ज़ा

IPL 2024: क्या कोई छीन पायेगा Virat Kohli से ऑरेंज कैप! पर्पल कैप पर पंजाब के इस खिलाड़ी का कब्ज़ा, आईपीएल 2024 के हर मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए होड़ बदलती रहती है। खिलाड़ी इस जादुई टॉफी को पाने के लिए अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लीग मैचों के बाद नॉकआउट मैच खेल रहे खिलाड़ी तेजी से ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच क्वालीफायर-1 खेला गया था।

इस मैच में, ट्रैविस हेड ने कल के मैच में 34 रन बनाए, लेकिन उन्हें अंकों की तालिका में फायदा हुआ। जबकि युजवेंद्र चहल को इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला। जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। आइए देखते हैं कि क्वालीफायर-2 के बाद आईपीएल 2024 के पर्पल और ऑरेंज कैप अंक तालिका (IPL 2024 ऑरेंज और पर्पल कैप अपडेट) में क्या बड़े बदलाव हुए हैं।

ये भी पढ़े- इंडियन टीम का कोच बनना चाहता है विराट कोहली का जिगरी दोस्त? नाम सुनकर खुश हो जाओगे

IPL 2024: विराट कोहली से कोई नहीं छीन सकता ऑरेंज कैप

विराट कोहली की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है। लेकिन, उन्होंने काफी रन बनाए हैं। जिस वजह से उनके सिर से ऑरेंज कैप छीन पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला है। कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बनाए हैं और पहले स्थान पर बने हुए हैं।

दूसरे नंबर पर सीएसके के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं। जिन्होंने 14 मैचों में 583 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग 567 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उनके पास अभी एक मैच बाकी है। उनकी कोशिश फाइनल में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर विराट के करीब पहुंचने की होगी। चौथे स्थान पर ट्रैविस हेड हैं। जिन्होंने 533 रन बनाए हैं। सई सुदर्शन पांचवें स्थान पर हैं। जिनके खाते में 527 रन हैं।

ये भी पढ़े- युवराज सिंह और क्रिस गेल के अलावा शाहिद अफरीदी को भी मिली ICC T20 World Cup 2024 में बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2024: हर्षल पटेल टॉप पर, आवेश को मिला फायदा

अब बात करते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की। इस लिस्ट में टॉप पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 24 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। उनके पास अभी भी पर्पल कैप है। ऐसा लगता है कि उनका कोई मुकाबला नहीं है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह 20 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। लेकिन, फाइनल में वरुण चक्रवर्ती जैसे ही 1 विकेट ले लेते हैं वह बुमराह से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल वह 20 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

टी नटराजन ने क्वालीफायर-2 में 1 विकेट लिया। जिस वजह से उन्हें पर्पल कैप की रेस में काफी फायदा हुआ है। 15 मैचों में 19 विकेट के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नंबर 5 पर हैं। जिनके खाते में 18 विकेट हैं।