IPL 2024: वसीम अकरम की भविष्वाणी! कल के मुकाबले में RCB के लिए यह खिलाड़ी साबित होगा तुरुप का इक्का

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
IPL 2024: वसीम अकरम की भविष्वाणी! कल के मुकाबले में RCB के लिए यह खिलाड़ी साबित होगा तुरुप का इक्का

IPL 2024: वसीम अकरम की भविष्वाणी! कल के मुकाबले में RCB के लिए यह खिलाड़ी साबित होगा तुरुप का इक्का। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ्स में जगह बनाने वाली RCB अब टूर्नामेंट की अन्य टीमों के लिए खतरा बन गई है.

ये भी पढ़े- IPL 2024 से पहले Cricket से संन्यास ले चूका था RCB का यह स्टार खिलाड़ी! फिर अचानक बदल गई ज़िन्दगी

Sportskeeda से बात करते हुए वसीम अकरम ने RCB को एक खतरनाक टीम बताया है. साथ ही उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम भी लिया है जो IPL प्लेऑफ्स में RCB के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. वसीम अकरम ने विराट कोहली को नहीं बल्कि ग्लेन मैक्सवेल को RCB के लिए सबसे बड़ा गेम चेंजर खिलाड़ी माना है.

वसीम अकरम ने मैक्सवेल को बताया प्रभावशाली खिलाड़ी

“स्विंग का जादूगर” के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने मैक्सवेल के बारे में कहा, “वह एक प्रभावशाली खिलाड़ी है. यह तो सभी जानते हैं. वह गेम चेंजर है, इसमें कोई शक नहीं. मैक्सवेल जोखिम लेने वाला खिलाड़ी है और इसका फायदा टीम को मिलता है. वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है. RCB ने उस पर अपना खेल बदलने का दबाव नहीं डाला. यही RCB की खासियत है.”

अकेले के दम पर जीता सकता है RCB को मैच

वसीम अकरम ने आगे कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि मैक्सवेल अकेले दम पर कोई नॉकआउट मैच जिता सकता है. मेरी ध hunch (आंतरिक भावना) सही साबित होगी. मैक्सवेल अब अन्य टीमों के लिए भी खतरा बन गया है. वह एक खतरनाक खिलाड़ी है, इसमें कोई शक नहीं. यह वह खिलाड़ी है जो कभी पहली ही गेंद पर आउट हो जाएगा या फिर अकेले दम पर मैच जीता देगा. ऐसे खिलाड़ी के साथ आपको थोड़ा जोखिम तो उठाना ही पड़ता है और थोड़ा शांत भी रहना होता है.”

ये भी पढ़े- RCB के ड्रेसिंग रूम में Chris Gayle की धमाकेदार एंट्री, विराट कोहली बोले- ‘काका! अगले साल से वापिस आ जाओ’

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा, “जैसा कि मैंने कहा, अब बाकी टीमों को उससे डरना चाहिए. वह अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकता है. आपने देखा होगा कि 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में चोट के बावजूद मैक्सवेल ने 200 रन बनाए थे. अब RCB के लिए नॉकआउट मैच में मैक्सवेल सबसे बड़ा X-फैक्टर है.”

आपको बता दें कि CSK के खिलाफ अहम मुकाबले में मैक्सवेल ने रुतुराज को पहली ही गेंद पर आउट करके CSK को तगड़ा झटका दिया था. मैक्सवेल की गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया था. वहीं, बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल ने 5 गेंदों में 16 रन बनाए. इस मैच में मैक्सवेल ने 4 ओवरों में 25 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लेने में सफल रहे