IPL 2024, SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से चटाई धूल, KKR से फाइनल में भिड़ेगी SRH

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
IPL 2024, SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से चटाई धूल, KKR से फाइनल में भिड़ेगी SRH

IPL 2024, SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से चटाई धूल, KKR से फाइनल में भिड़ेगी SRH, आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 36 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही SRH अब फाइनल में पहुंच चुकी है. जहां उसका मुकाबला 25 मई को KKR से होगा.

ये भी पढ़े- SRH vs RR: पूरे सीजन फ्लॉप रहे इस प्लेयर ने SRH को जीताया मैच! 14 मैचों में झटके थे सिर्फ 3 विकेट

IPL 2024, SRH vs RR: कैसा रहा मुकाबला (Match Summary)

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें टॉस खेलने आई थीं. मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 139 रन ही बना सकी और मैच हार गई.

  • SRH – 175/9 (20)
  • RR – 139/7 (20)

IPL 2024, SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में (SRH Reaches Final)

शाहबाज अहमद की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 सीजन के फाइनल में पहुंच गई है. हैदराबाद का मुकाबला रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा.

ये भी पढ़े- IPL 2024: क्या कोई छीन पायेगा Virat Kohli से ऑरेंज कैप! पर्पल कैप पर पंजाब के इस खिलाड़ी का कब्ज़ा

IPL 2024, SRH vs RR: मैच के अहम मौके (Key Moments)

  • राजस्थान को रोवमैन पॉवेल के रूप में सातवां झटका लगा. अभिषेक शर्मा ने कैच लिया. टी नटराजन को उनकी पहली सफलता मिली.
  • 14वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने शिमरोन हेटमायर को गेंदबाजी करते हुए राजस्थान की कमर तोड़ दी. अब राजस्थान को 36 गेंदों में 83 रन बनाने हैं.
  • प्रभावशाली खिलाड़ी शाहबाज ने कमाल कर दिया है. अपने तीसरे ओवर में 2 बड़े विकेट लिए हैं. पहले गेंद पर संजू सैमसन को आउट करने के बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन बिना खाता खोले आउट हुए.
  • रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों को तोड़ दिया है. क्योंकि शाहबाज अहमद ने उन्हें 6 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. यह राजस्थान का चौथा विकेट है.
  • कप्तान संजू 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं. अभिषेक शर्मा को बड़ी सफलता मिली. बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में संजू सैमसन ने मार्कराम को कैच थमा दिया.
  • शाहबाज अहमद ने अपने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. जायसवाल अपने अर्धशतक से 8 रन दूर रह गए. यह राजस्थान का दूसरा विकेट है.