IPL 2024 Final: Mitchell Starc ने डाली जादुई गेंद! Clean Bold हो गया SRH का धाकड़ बल्लेबाज, देखे वीडियो

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
IPL 2024 Final: Mitchell Starc ने डाली जादुई गेंद! Clean Bold हो गया SRH का धाकड़ बल्लेबाज, देखे वीडियो

IPL 2024 Final: Mitchell Starc ने डाली जादुई गेंद! Clean Bold हो गया SRH का धाकड़ बल्लेबाज, देखे वीडियो, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए IPL 2024 फाइनल की शुरुआत बेहतर नहीं हो सकती थी. सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत उनके दोनों सलामी बल्लेबाज थे, जिन्हें केकेआर के तेज गेंदबाजों ने पहले दो ओवरों में पवेलियन भेज दिया. पहले ओवर में मिशेल स्टार्क ने एक जादुई गेंद से अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया और दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने ट्रैविस हेड को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया. इस तरह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH दो ओवरों में सिर्फ छह रन ही बना सकी और उसके दो विकेट गिर चुके थे.

ये भी पढ़े- IPL 2024 का फाइनल जीतने वाली टीम पर होगी पैसो की बरसात! हारने के बावजूद भी मिलेगा करोड़ों का इनाम

स्टार्क की गेंद ने मचाया तहलका

आईपीएल मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था. इस तरह वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पूरे टूर्नामेंट में रंगहीन दिख रहे स्टार्क ने क्वालीफायर में तीन विकेट लेने के बाद फाइनल में भी जमकर गेंदबाजी की. पहले ओवर की पहली चार गेंदों पर सिर्फ दो रन देकर स्टार्क ने पांचवीं गेंद को अच्छी लेंग्थ पर फेंका. इस शानदार आउटस्विंगर के साथ उन्होंने अभिषेक शर्मा को पूरी तरह से फंसा लिया. गेंद लेग स्टंप लाइन पर गिरी और वहां से स्विंग होकर ऑफ स्टंप उखाड़ फेंकी. गेंद करीब 6 इंच स्विंग हुई और अभिषेक का बल्ला हवा में उड़ गया. बल्लेबाज की कोई गलती नहीं थी, वह सही लाइन खेलने गया था लेकिन स्विंग के सामने टिक नहीं सका. अभिषेक शर्मा सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए.

ये भी पढ़े- क्या IPL-2025 में भी खेलते नजर आएंगे MS धोनी? जाने

देखे वीडियो

‘टूर्नामेंट की गेंद’

कमेंट्री बॉक्स में मौजूद मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस गेंद को ‘टूर्नामेंट की गेंद’ बताया, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए स्विंग करने से पहले एक कोण बनाया गया था. आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद अगले ओवर में वैभव अरोड़ा की एक समान लेंग्थ वाली गेंद पर ट्रैविस हेड बिना खाता खोले ही आउट हो गए.