आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च के दिन खेला जाएगा. चेन्नई के सामने हार्दिक की चुनौती होगी. इस लीग के शुरु होने से पहले ही कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. जिसमें से कई टीम के कप्तान हैं. कल जब कोलकाता ने अपने नए कप्तान का ऐलान किया, उसके साथ ही आईपीएल के सभी टीमों के कप्तान पूरे हो गए हैं. आपको बताते हैं कि किस टीम ने अपने साथ इस सीजन के लिए किस खिलाड़ी पर अपना भरोसा रखा है.
IPL 2023 में इन तीन टीमों ने किया अपने कप्तानों में बदलाव, नंबर 2 का नाम सुन लगेगा झटका, सभी टीमों ने अपने कप्तानों को किया फाइनल
मुंबई, चेन्नई में कोई बदलाव नहीं No change in Mumbai, Chennai
मुंबई के लिए रोहित शर्मा और चेन्नई के लिए धोनी इस आईपीएल 2023 में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं पिछले साल की विजेता टीम गुजरात भी कप्तान हार्दिक के साथ आगे जा रही है. आरसीबी के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था, फिर भी टीम ने इस सीजन के लिए फाफ को अपना कप्तान कायम रखा है. राजस्थान की टीम में संजू सैमसन कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे.
कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली ने किए हैं बदलाव Kolkata, Hyderabad, Delhi have made changes
IPL 2023 में इन तीन टीमों ने किया अपने कप्तानों में बदलाव, नंबर 2 का नाम सुन लगेगा झटका, सभी टीमों ने अपने कप्तानों को किया फाइनल अगर बदलाव की बात करें तो कोलकाता ने कल ऐलान किया कि नीतीश राणा इस सीजन टीम की कमान अय्यर की जगह संभालेंगे. अय्यर कमर में चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हैं. वहीं हैदराबाद के लिए मारक्रम टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं दिल्ली ने पंत की चोट के चलते वार्नर को टीम का सेनापति नियुक्त किया है.
इस आईपीएल 2023 में करिश्मा कर पाते है
IPL 2023 में इन तीन टीमों ने किया अपने कप्तानों में बदलाव, नंबर 2 का नाम सुन लगेगा झटका, सभी टीमों ने अपने कप्तानों को किया फाइनल कई टीमों ने अपने प्लान के तहत कप्तानों को बदला है तो कई टीमों को ऐसा करना पड़ा क्योंकि उन टीमों के कप्तान चोटिल हो गए थे. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से नए कप्तान टीम को इस आईपीएल 2023 में करिश्मा कर पाते हैं.