रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की मुंबई इंडियंस पर पहली धमाकेदार जीत के बाद IPL 2023 की ट्रॉफी इस वर्ष RCB के खेमे जा सकती है, टायटल जीत की प्रबल दावेदार RCB

0
111
IPL 2023

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की मुंबई इंडियंस पर पहली धमाकेदार जीत के बाद IPL 2023 की ट्रॉफी इस वर्ष RCB के खेमे जा सकती है, टायटल जीत की प्रबल दावेदार RCB इंडियन प्रीमियर लीग का पांचवां मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई पर एकतरफा जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाए. जीत के लिए 172 रन का टारगेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. आरसीबी को मैच जिताने में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने अहम भूमिका निभाई. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद विराट कोहली ने प्रतिक्रिया दी.

यह भी पढ़े : CSK vs LSG Today Match Dream11 Fantasy Team चेपॉक में दहाड़ेंगे चेन्नई के किंग्स, येलो आर्मी के घर में होगी लखनऊ की परीक्षा, आज…

विराट बोले- अभूतपूर्व जीत Virat said – unprecedented victory

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की मुंबई इंडियंस पर पहली धमाकेदार जीत के बाद IPL 2023 की ट्रॉफी इस वर्ष RCB के खेमे जा सकती है, टायटल जीत की प्रबल दावेदार RCB मैच के बाद बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, ‘अभूतपूर्व जीत. इतने वर्षों बाद घर वापसी उस स्कोर तक पहुंचने का श्रेय बल्लेबाजों को जाता है. मुंबई के तिलक वर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. मैच में पहले फाफ ने आक्रामक रुख अपनाया और बाद में मैंने. मुकाबले में जिस तरह से चीजें हुईं मैं उनसे बहुत खुश हूं’. विराट ने आगे कहा, ‘नई गेंद खेलना थोड़ा मुश्किल था. लेकिन हमने उसकी गति को धीमा कर दिया. हमने अच्छे एरिया में गेंद हिट की और गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा’. 

हमें पता था सपोर्ट मिलेगा we knew there would be support

इस दौरान विराट कोहली ने कहा, ‘मैदान पर काफी भीड़ थी. स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. हर सीट फुल थी. हमें पता था कि हमें सपोर्ट मिलेगा’. कर्ण शर्मा पर बोलते हुए विराट ने कहा, ‘वह बेहतरीन पल था जब उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट किया. वह शानदार बॉलिंग थी. कर्ण पिछले साल इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे वह खेलने के लिए तैयार थे. नेट्स पर भी उनकी गेंदों पर छक्के नहीं लग रहे थे. उन्होंने हमें फ्रंट फुट पर ला दिया. आईपीएल का पहला मैच और ऐसा करना प्रदर्शन शानदार था’. उन्होंने आगे कहा, ‘मुंबई के पांच बार और चेन्नई के चार खिताब जीतने के अलावा हमने सबसे ज्यादा बार क्वालिफाई किया है. हमें इसी तरह से खेलने की जरूरत है’. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की मुंबई इंडियंस पर पहली धमाकेदार जीत के बाद IPL 2023 की ट्रॉफी इस वर्ष RCB के खेमे जा सकती है, टायटल जीत की प्रबल दावेदार RCB

यह भी पढ़े : आज Bollywood पर राज करने वाली ये फेमस अभिनेत्री कभी 50 रूपए के लिए Mukesh Ambani के घर बनाती थी खाना

विराट ने जड़ा पचासा Virat hit Pachasa

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विराट कोहली की बैटिंग देखने लायक थी. उन्होंने इस मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद पर 82 रन की पारी खेली. अपनी इनिंग्स दौरान विराट ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. पारी का आगाज करने उतरे विराट कोहली ने फाफ डू प्लेसिस के साथ पहले विकेट लिए 148 रन की साझेदारी की. कप्तान डू प्लेसिस 43 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. 

इस कारन IPL 2023 ने चैम्पियन बन सकती है RCB

2016 में भी विराट कोहली ने पहले मैच में खेली थी 75 रन की अर्धशकीय पारी, उसके बाद विराट ने पीछ मूड के नहीं देखा था टीम फाइनल में पहुंची थी , इस वर्ष भी विराट ने नाबाद 82 रन की पारी खेली है तो कयास लगाई जा रही है की इस वर्ष भी टीम फाइनल में जा सकती है और अपना पहले टाइटल उठा सकती है।