iPhone की टाई टाई फीस कर देगा Realme का 108mp वाला मोबाइल, फोटो क्वालिटी देख हर कोई बोलेगा ‘Ooo Nice’

By Desk

Published on:

Follow Us

Realme 10 Pro Plus New Smartphone Detail: iPhone की टाई टाई फीस कर देगा Realme का 108mp वाला मोबाइल, फोटो क्वालिटी देख हर कोई बोलेगा ‘Ooo Nice’, Realme 10 Pro सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus लॉन्च किए गए थे. इसमें से Realme 10 Pro Plus की आज पहली सेल है.

Also Read –लड़कियों के दिलों में खलबली मचाने आ रहा Vivo का धाकड़ फोन, एडवांस फीचर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ कम कीमत में ले खूब फोटू

बेहतरीन फीचर्स देख दिल हो जायेगा गार्डन गार्डन

Realme ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपने 10 Pro सीरीज को ऑफिशियली लॉन्च किया है और आज से इसके हैंडसेट Realme 10 Pro Plus की बिक्री शुरू हो गई है. रियलमी ने इससे पहले चीन में इस हैंडसेट को लॉन्च किया था. खरीदार Realme 10 Pro Plus को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. Realme 10 Pro Plus का कर्व्ड डिस्प्ले इसकी यूएसपी है. रियलमी मिड रेंज में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ फोन लॉन्च करने वाला पहला ब्रांड बन गया है. यह सिमेट्रिकल बेजल के साथ आ रहा है, जो देखने में बहुत अच्छा लगता है.

maxresdefault 25

Realme 10 Pro Plus की कीमत, स्टोरेज और कलर ऑप्शन के बारे में जाने

कम कीमत में इस स्मार्टफोन में मिलेगा अच्छा स्पेस और बेहतरीन कलर ऑप्शन, Realme 10 Pro Plus दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है और बैंक ऑफर के साथ आप इसे 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Realme 10 Pro Plus के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. ये हैंडसेट तीन रंगों में उपलब्ध है- हाइपस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू.

Realme 10 pro plus की डिस्प्ले क्वालिटी है जबरदस्त

इस Realme 10 Pro Plus का डिस्प्ले 6.7 इंच AMOLED कर्ब्ड है, जो फुल HD+ रिजोल्यूशन के साथ आ रहा है. इसका रिफ्रेशन रेट 120Hz है और 360 Hz टच सैम्पलिंग रेट है. इसकी टच स्क्रीन देख हर किसी को आएगा चलाने में मजा, Realme 10 Pro Plus हैंडसेट में MediaTek Dimensity 1080 SoC है, जिसे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.

Realme 10 Pro plus launched Display 3

कैमरा भी देता है DSLR को टक्कर

अगर बात कैमरे की करें तो आपको इससे फोटो खींचकर बहुत अच्छा लगने वाला है. क्योंकि Realm 10 Pro Plus में क्वाड कैमरा सेटअप है. इसमें 108 mp प्राइमरी कैमरा, 8mp अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 mp मैक्रो शूटर शामिल हैं. इसके प्राइमरी कैमरे की बात करे तो इसकी फोटो क्वालिटी बेहद शानदार आती है लोग इसकी तुलना DSLR से भी करते है सेल्फी के लिये खरीदारों को 16 mp कैमरा मिलेगा.

realme 10 pro plus 1 1

Realme 10 Pro Plus की बैटरी और चार्जर के बारे में जाने

अगर हम इस स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जर की बात करे तो इसमें बहुत पावरफुल बैटरी और तगड़ा चार्जर मिलता है अन्य फीचर में एंड्रॉयड 13 आधारित Realme UI 4 है, 5G और 5000mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.