Technology News: जब से हिंदुस्तान में 5G नेटवर्क का विस्तार हुआ है तभी से आए दिन 5G मोबाइल फोन की बिक्री में बुलेट की तरह रफ्तार पकड़ ली है। अगर आप इस समय कोई भी कंपनी का स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए बाजार में रेडमी कंपनी द्वारा एक बहुत ही शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। फोन में आपको शानदार क्वालिटी के कैमरा एवं बैटरी के साथ बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने जा रहे हैं। इसके अलावा बाजार में यह फोन फिलहाल बहुत ही सस्ते कीमत में मिल रहा है।
इस पर ध्यान दे :- Creta की होशियारी निकाल देगी Maruti की न्यू Alto 800, अच्छे फीचर और धांसू लुक देख हर कोई बोलेगा ‘वाह क्या कार है’
डिस्प्ले डिटेल
आपको इस फोन Redmi Note 13 Pro Max 5G के अंदर मिलने वाली स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच मंदार सुपर अमोलेड डिस्पले मिलने की उम्मीद जताई गई है। जो आपको 120hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड प्रोसेसर डिटेल
यदि रेडमी मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। और मोबाइल के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसके अंदर आपको Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 2 5G प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
रियर एंड फ्रंट कैमरा क्वालिटी डिटेल
Redmi Note 13 Pro Max 5G Smartphone की कैमरा की बात करें तो इसमें 200 megapixel का रीयर कैमरा तथा 60 megapixel का डेप्ट्स सेंसर के अलावा 2 megapixel का माइक्रोलेंस देखने को मिल सकता है और रेडमी मोबाइल में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट कैमरा 16 megapixel कैमरा देखने को मिलेगा।
पावरफुल बैटरी एंड फ़ास्ट चार्जर डिटेल
अब हम इस फोन के पावरफुल बैटरी के बारे में जान लेते है। इस फोन के अंदर battery की कपैसिटी 5200 mAH है, यह बैटरी Li-Polymer टाइप का है। जिसके क्विक चार्जिंग के लिए 67 वाट का फास्ट चार्जर की सुविधा दी जा रही है। इस फोन में टाइप-सी का USB data केवल का उपयोग होगा।
कनेक्टिविटी डिटेल
इस Redmi Note 13 Pro Max 5G फोन में अन्य फीचर्स के बारे में जाने तो इसमें आर्किटेक्चर 64 bit, ग्रैफिक्स Adreno 618, ईफाई 802.11, b/g/n, वाईफाई फीचर्स Mobile Hotspot, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस with A-GPS, Glonass,ऑडियो जैक 3.5 MM जैसे सेंसर की भी सुविधा देखने को मिलेंगी।
प्राइस डिटेल
मिलने जानकारियों के अनुसार यह स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मोबाइल मार्केट में पेश किया जा सकता है वहीं इस फोन को आप लगभग ₹20000 के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। Redmi Note 13 Pro Max 5G स्मार्टफोन एक 5G नेटवर्क सपोर्टेड स्मार्टफोन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।