iPhone का मार्केट से पत्ता साफ करेंगा Oneplus का ये धमाकेदार स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और फोटू क्वालिटी से आएगा नजरो में, वनप्लस के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में काफी पसंद किए जाते हैं। कंपनी कम दाम में प्रीमियम फीचर वाले स्मार्टफोन मुहैया कराती है। कंपनी के पास बजट, फ्लैगशिप और प्रीमियम तीनों ही सेगमेंट में एक से बढ़कर एक जबरदस्त स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। अब वनप्लस अपना एक नया स्मार्टफोन OnePlus 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। हालांकि अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने को कुछ वक्त है लेकिन अभी से ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है। आइये जानते है इस OnePlus 12 smartphone के बारे में।
OnePlus 12 की जल्द होंगी मार्केट में इंट्री
आपकी जानकारी के लिए बतादे वनप्लस कंपनी अगले साल OnePlus 12 को लॉन्च कर सकती है। अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अभी से ही इसकी डिटेल सामने आने लगी है। इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। OnePlus 12 का रेंडर लीक हुआ है जिसमें इस स्मार्टफोन के डिजाइन के साथ साथ इसके चार्जिंग और डिस्पेल के बारे में कुछ जानकारी सामने आ चुकी है। वनप्लस 12 कंपनी के OnePlus 11 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। चलिए जानते इस OnePlus 12स्मार्टफोन के फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के बारे में।
iPhone का मार्केट से पत्ता साफ करेंगा Oneplus का ये धमाकेदार स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और फोटू क्वालिटी से आएगा नजरो में
OnePlus 12 लुक में भी है जबर
OnePlus 12 स्मार्टफोन के लुक की अगर बात करे तो वनप्लस 12 के रेंडर लीक किए हैं। OnePlus 12 की डिजाइन में OnePlus 11 की तुलना में ज्यादा कुछ अंतर नहीं समझ आ रहा है। इसमें अलर्ट स्लाइडर और पावर बचन को दाई तरफ रिप्लेस किया गया है। वहीं इसके लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स बटन देखने को मिलेंगे।इसके साथ हि बैक पैनल कोग्लासी डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। OnePlus 12 बहुत ही पतले बेजेल्स के साथ लॉन्च होगा।
OnePlus 12 Specification
वनप्लस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो OnePlus 12 Smartphone में 6.7 इंच क्यूएचडी ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकेगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। OnePlus 12 स्मार्ट फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 जेन 3 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन एड्रीनो 750 जीपीयू सपोर्ट के साथ आएगा। इससे फोन में शानदार गेमिंग और ग्राफिक्स सपोर्ट मिलेगा। OnePlus 12 स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android 14 सपोर्ट के साथ आएगा। वनप्लस स्मार्ट फोन LPDDR5x रैम के साथ आएगा। इसके अलावा OnePlus 12 फोन में UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा। चलिए जानते OnePlus 12 स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में
iPhone का मार्केट से पत्ता साफ करेंगा Oneplus का ये धमाकेदार स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और फोटू क्वालिटी से आएगा नजरो में
यह भी पढ़े:- मार्केट में बवाल मचा रही RX 100 के लुक जैसी New Electric Bike, डैशिंग लुक और फीचर्स देख सलामी देंगी RX 100
OnePlus 12 की कैमरा Quality
OnePlus 12 Smartphone में कैमरा क्वालिटी के बारे में बताया जाये तो OnePlus 12 स्मार्टफोन में पेरिस्कोपिक कैमरा दिया जा सकता है, जिससे शानदार जूम सपोर्ट मिलेगा। OnePlus 12 स्मार्टफोन में एक 50 megapixel IMX9xx प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सोनी IMX989 कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वनप्लस स्मार्टफोन में 50 megapixel अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा 64 megapixel पेरिस्कोपिक कैमरा देखने को मिलेगा।
OnePlus 12 की दमदार बैटरी और चार्जिंग सिस्टम
बैटरी बैकअप की बात की जाये तो OnePlus 12 Smartphone में पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेंगी। इसके साथ ही OnePlus 12 मोबाइल में 150W फास्ट चार्जिंग एडॉप्टर भी मिल सकता है।