iPhone 15 Launch Date: अगले महीने यानी सितंबर को Apple अपने एक इवेंट में iPhone 15 Series को लॉन्च करने वाला है। इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल शामिल होंगे। जाहिर है कि हर बार की तरह एप्पल अपनी नई सीरीज में कई सारे अपडेट्स देगा। हालांकि ये तो बाद में पता चलेगा कि किस मॉडल में क्या अपडेट मिलेंगे। वैसे माना जा रहा है कि प्रो मॉडल में यूएसबी-सी पोर्ट, पेरिस्कोप कैमरा, ए17 चिपसेट सहित कई चीजें दी जा सकती हैं। आइए विस्तार में जानते हैं।
iPhone 15 Pro and iPhone 15 Pro Max leaks
आपको बता दें कि फोन का डिजाइन बिल्कुल अलग होने वाला है। इसमें 6.1-इंच का डिस्प्ले और 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसके साथ एक अलग डायनेमिक आइलैंड कटआउट भी दिया जाएगा, जो कैमरा और फेस आईडी दोनों के लिए काम करेगा।
वहीं iPhone 15 Pro में काफी पतले बेजल्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। डिस्प्ले कर्व्ड एज के साथ फ्लैट साइज में होने की संभावना है।
कंपनी डिजाइन में एक और बदलाव करने वाली है। स्टेनलेस स्टील की जगह साइड फ्रेम टाइटेनियम से तैयार किया जा रहा है। इससे फोन हल्का और पहले से ज्यादा मजबूत होगा।
कंपनी म्यूट बटन में भी सुधर कर सकती है, जिससे यूजर्स अलग-अलग काम कर सकेंगे, जैसे- साइलेंट मोड कंट्रोल, टॉर्च एक्टिवेशन और फोकस मोड एंगेजमेंट। इसके साथ ही कैमरा ऐप के भीतर ट्रांसलेट ऐप और मैग्निफायर तक काम कर सकेंगे।
iPhone 15 लाइनअप में USB-C पोर्ट दिया जा सकता है। यह नया बदलाव भारत सहित अंतराष्ट्रीय मार्केट पर लागू होगा।
प्रो मैक्स वैरिएंट में पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है, जिससे 5-6x तक का ऑप्टिकल जूम किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें-1 लाख की क़ीमत में घर ले जायें ब्रांड न्यू Renult triber, फ़ीचर्स के साथ लुक भी शानदार
iPhone 15 Pro और Pro Max में A17 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे 3-नैनोमीटर प्रक्रिया पर पहली A-सीरीज़ Apple चिप कहा जाता है।