इस शेयर 1 दिन में 20% की जोरदार तेज़ी यह शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा निवेशक कर रहे जमकर निवेश

0
412
Panacea Biotech

इस शेयर 1 दिन में 20% की जोरदार तेज़ी यह शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा निवेशक कर रहे जमकर निवेश दुनिया पर मंदी बढ़ते जोखिम का असर भारतीय शेयर बाजारों पर दिखाई दिया मंगलवार को BSE का सेवन इंडेक्स जोरदार 54379 अंक या 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 57.147.32 के स्तर पर बंद हुआ एक और जहाँ बाजार में कोहराम दिखा नहीं इस गिरावट के बीच पैनासिया बायोटेक (Panacea Biotech ) का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा और 20 फीसदी तक उछल गया.

इस शेयर 1 दिन में 20% की जोरदार तेज़ी यह शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा निवेशक कर रहे जमकर निवेश

image 351

जोरदार तेजी लेकर इस स्तर पर पहुंचा reached this level with great speed

मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान, बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Panacea Biotech के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली. दिन के कारोबार में कंपनी का स्टॉक 20 फीसदी उछलकर 161 रुपये के करीब पहुंच गया. हालांकि, कारोबार खत्म होने तक इसकी रफ्तार में कुछ कमी आई, लेकिन फिर भी यह 18.32 फीसदी या 24.55 रुपये की शानदार बढ़त लेते हुए 158.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

इस शेयर 1 दिन में 20% की जोरदार तेज़ी यह शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा निवेशक कर रहे जमकर निवेश

image 352

यह भी पढ़े : Zomato का ले लीजिए मात्र 65 रुपए का शेयर मिलेगा तगड़ा रिटर्न कुछ ही महीनो में 125 रूपये तक जा सकता है

बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर का असर शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद पैनासिया बायोटेक (Panacea Biotech) के शेयरों में ये तेजी एक खबर के बाद देखने को मिली है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से नियामकीय फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी गई कि उसे यूनिसेफ (UNICEF) और पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (Pan American Health Organization (PAHO) से 127.3 मिलियन डॉलर का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर से इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट्स पर बड़ा असर हुआ और मंगलवार पैनासिया बायोटेक के शेयर रॉकेट

इस शेयर 1 दिन में 20% की जोरदार तेज़ी यह शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा निवेशक कर रहे जमकर निवेश

गौरतलब है कि Panacea Biotech कंपनी वैक्सीन डायबिटीज ट्रांसप्लांट गैस्ट्रो और ऑन्कोलॉजी समेत अन्य दवाओं का निर्माण करती है. इसे यूनिसेफ और पोहा की ओर से मिले ऑर्डर में 98.75 मिलियन डॉलर (करीब 813 करोड़ रुपये) का ऑर्डर UNICEF की ओर से दिया गया है, जबकि PAHO का आर्डर 28.55 मिलियन डॉलर (235 करोड़ रुपये) का है. कंपनी को ये ऑर्डर WHO प्री. क्वालीफाइड पूरी तरह से लिक्विड रूप में पेंटावेलेंट वैक्सीन (pre-qualified fully liquid Pentavalent vaccine) की करीब 10 करोड़ खुदकों की आपूर्ति के लिए दिया गया है.

image 353

इस शेयर 1 दिन में 20% की जोरदार तेज़ी यह शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा निवेशक कर रहे जमकर निवेश

भारतीय शेयर बाजार का बुरा हाल बता दें मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बुरा हाल रहा. आईटी और मेटल सेक्टर में कमजोर रुख के चलते बाजार में लगातार गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 844 अंक फिसलकर 57,147 अंक के स्तर पर बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स में 257 अंकों की गिरावट आई और यह गिरकर 16,983 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान जेएसडब्ल्यू और जोमेटों के शेयरों में क्रमश: 6 और 5 फीसदी की गिरावट आई.