Investment Tips: BOI की ये शानदार FD स्‍कीम देगी SBI की अमृत कलश स्‍कीम से तगड़ा रिटर्न, सिर्फ 400 दिन की है ये स्कीम 

By सचिन

Published on:

Follow Us
Investment Tips

Investment Tips: यदि आप भी किसी नयी FD स्कीम की तलाश कर रहे है जिसमे आप इन्वेस्टमेंट करना कहते है तो आपको बता दें की भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक State Bank of India एक एफडी स्‍कीम को चला रहा है जिसका नाम अमृत कलश स्‍कीम है लेकिन यह स्कीम 15 अगस्‍त 2023 से बंद होने वाली है तो इसीलिए आप इस स्कीम में जल्दवाजी में अपने पैसो को निवेश मत कीजिये क्‍योंकि भारत के एक और सरकारी बैंक BOI ने भी कुछ समय पहले ही 400 दिन की एक नई एफडी स्‍कीम को लॉन्‍च किया है और इस स्कीम का नाम मानसून डिपॉजिट रखा गया है और इसको SBI की अमृत कलश स्कीम से बेहतर बताया जा रहा है इसीलिए आज हम इस स्कीम के बारे में आपको सारी जानकारी बतायेगें और इसके साथ इस स्कीम के ब्‍याज दरों के बारे में भी आपको जानकारी देंगे| 

जानिए SBI की अमृत कलश और BOI की मानसून डिपॉजिट में से कोई है बेहतर 

Investment Tips

SBI की तरफ से आने वाली अमृत कलश स्‍कीम में आम लोगो को 7.10% का ब्याज मिलेगा जबकि सीनियर सिटीजंस को 7.60% के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा लेकिन वही BOI की तरफ से आने वाली 400 दिन की मानसून डिपॉजिट एफडी स्कीम पर आपको 7.25% का ब्‍याज दिया जायेगा इसीलिए इस स्कीम में अमृत कलश के ज्यादा फायदे हो सकता है और आपको बता दें की इस स्‍कीम में आप 2 करोड़ रुपए तक की एफडी को करा सकते है| 

कुछ समय पहले ही BOI की तरफ से किया गया ब्‍याज दरों में बदलाब 

Investment Tips

आपको बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही 2 करोड़ रुपए से कम वाली एफडी स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किये है और इसके साथ ही BOI  ने मानसून डिपॉजिट एफडी स्‍कीम को लॉन्‍च किया है इसीलिए यह स्कीम कम समय में शानदार ब्‍याज देने वाली स्‍कीम बन सकती है और वेबसाइट पर दी गयी वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरों को 28 जुलाई 2023 से लागू कर दिया गया हैं इसीलिए यदि आप बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी एफडी स्‍कीम में अपने पैसो को इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके के अपने पैसो को इन्वेस्ट कर सकते हैं| 

यह भी पढ़े – कम लागत में छप्पर फाड़ मुनाफा देगी यह फसल, मालामाल हो जायेंगे किसान, जानिए खेती का सरल तरीका

जानिए BOI की नई ब्‍याज दरें क्या है 

  • 1 साल की FD के लिए: 6.00%
  • 1 साल से ज्यादा और 399 दिन तक के लिए: 6.00%
  • 400 दिन (मानसून डिपॉजिट) के लिए: 7.25%
  • 401 दिन से लेकर 2 साल से कम के लिए: 6.00%
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम के लिए: 6.75%
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम के लिए: 6.50%
  • 5 साल से लेकर 10 साल से कम के लिए: 6.00%

यह भी पढ़े – R15 को ओपन चैलेंज देगी Bajaj Pulsar का खतरनाक लुक, अच्छे फीचर्स और कम कीमत देख हर ग्राहक झूम उठेगा