Saving Account पर भी मिलेगा FD (fixed deposit) जैसा ब्याज! जाने कैसे?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Saving Account पर भी मिलेगा FD (fixed deposit) जैसा ब्याज! जाने कैसे?

Saving Account पर भी मिलेगा FD (fixed deposit) जैसा ब्याज! जाने कैसे?, हर कोई चाहता है कि उसकी आमदनी ज्यादा से ज्यादा हो. इसके लिए वो जितना हो सके निवेश (investment) भी करता है. सुरक्षित निवेश के लिए कई लोग फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit) में पैसा लगाते हैं. लेकिन बचत खाते की बात करें तो उस पर मिलने वाला ब्याज निवेश योजनाओं से कम होता है.

अगर आप अपने Saving Account पर भी ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो आप ऑटो-स्वीप सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको बैंक की इस खास सुविधा के बारे में बताएंगे. इस सुविधा में आपको बचत खाते पर एफडी जैसा ब्याज मिलता है.

ये भी पढ़े- धनिया-पुदीना को रखना है लम्बे समय तक फ्रेश! तो अपनाये ये देसी ट्रिक्स

ऑटो-स्वीप सुविधा क्या है?

ऑटो-स्वीप सुविधा में, आपके Saving Account में एक निश्चित राशि से ज्यादा आने पर बैंक खुद-ब-खुद उस अतिरिक्त रकम को फिक्सड डिपॉजिट में ट्रांसफर कर देता है. इसे ऐसे समझें, अगर आपने ऑटो-स्वीप के लिए 10,000 रुपये की सीमा तय की है तो आपके खाते में जैसे ही 10,000 रुपये से ज्यादा आएगा, वो रकम अपने आप फिक्सड डिपॉजिट में चली जाएगी.

अलग-अलग बैंकों में इस फिक्सड डिपॉजिट की अवधि अलग-अलग हो सकती है. कुछ बैंकों में ये अवधि 5 साल तो कुछ में सिर्फ 1 साल होता है. इस सुविधा पर मिलने वाला ब्याज हर बैंक में अलग-अलग होता है और इस सुविधा का नाम भी अलग-अलग हो सकता है.

ये भी पढ़े- फाइनल में SRH की हार पर मालकिन Kavya Maran का छलका दर्द, कैमरा के सामने भी नहीं छिपा पाई अपने आँसू, देखे वीडियो

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में इस सुविधा का क्या नाम है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में ऑटो-स्वीप सुविधा को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सेविंग्स प्लस अकाउंट (State Bank of India Savings Plus Account) के नाम से जाना जाता है. इसमें निर्धारित सीमा से 100 रुपये से ज्यादा रकम आने पर वो रकम ऑटोमेटिकली फिक्सड डिपॉजिट में चली जाती है.

कौन ले सकता है ऑटो-स्वीप सुविधा का लाभ?

हर बैंक ग्राहक को ऑटो-स्वीप सुविधा का लाभ नहीं मिलता. हर बैंक के इस सुविधा के लिए अलग-अलग नियम होते हैं. इसके अलावा, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को कम से कम 25,000 रुपये का फिक्सड डिपॉजिट कराना होता है.