Sunday, June 4, 2023
Homeकाम की बातगर्मी के मौसम में घर पर लगाये ये पोर्टेबल AC, कुछ ही...

गर्मी के मौसम में घर पर लगाये ये पोर्टेबल AC, कुछ ही मिनटों में घर को करेगा ठण्डा-ठण्डा कूल-कूल, कीमत बस इतनी

गर्मी के मौसम में घर पर लगाये ये पोर्टेबल AC, कुछ ही मिनटों में घर को करेगा ठण्डा-ठण्डा कूल-कूल, zगर्मी का मौसम आते हैं हर घर में कूलर एसी की आवश्यकता होगी किसी समस्या को दूर करने के लिए हम आपके लिए पोस्ट लेकर आए हैं आपको बता दें कैसी पोटेबल और छोटी डिवाइस है जिसे आप आसानी से घर में किसी भी कमरे में नहीं ले जा सकते हैं।

यह बेहद सस्ती है इससे मार्केट में इन दिनों इसी की चर्चाएं हो रही हैं। ऐसे में लोगों के लिए राहत बन कर आया है एसी का नया अवतार ‘पोर्टेबल एसी’। यह मूवेबल एसी है जिसे आप किसी भी रूम में आसानी से ले जा सकते हैं। बिजली की खपत भी नाॅर्मल एसी से बहुत कम है।

जानिए इस अनोखे पोर्टेबल AC के बारे में

पोर्टेबल एसी सिंगल यूनिट होता है। इसे स्प्लिट या विंडो एसी की तरह एक जगह फिक्स करने की जरूरत नहीं होती है। पोर्टेबल एसी का वजन विंडो एसी की तुलना में कम होता है। देखने पर ये एक कूलर की तरह नजर आता है। इसमें व्हील लगे होते हैं। जिनकी मदद से आप इसको एक रूम से दूसरे रूम में आसानी से मूव करा सकते हैं।गर्म हवा को फेंकने के लिये इसमें एक बड़ा पाइप लगा होता है जिसे विंडो से बाहर की ओर कर देना होता है।पोर्टेबल एसी खासकर छोटे कमरों को ठंडा करने केलिए उपयोगी हैं।

यह भी पढ़े:- सरिया-सीमेंट के दामों में हुई गिरावट, सिंगल क्लिक में चेक करे आज के नए दाम

कीमत की बात करे तो पड़ता है काफी किफायती

आमतौर पर इनकी कीमत 21 हजार से लेकर 35 हजार के बीच होती है। ई-काॅमर्स साइट्स पर एमआरपी पर अच्छी-खासी छूट भी हासिल की जा सकती है।पोर्टेबल एयर कंडीशनर पूरे कमरे की गर्म हवा को ठंडा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये गर्म हवा को ठंडा कर उसे पूरे कमरे में फैलाते हैं। सिंगल यूनिट होने से आपको इनकी फिटिंग को लेकर परेशान नहीं होना पड़ता। मोटे पाइप से गर्म हवा बाहर निकालती है और इससे यूनिट को भी आरामदायक नमी के स्तर को बनाए रखने में मदद मिलती है। यूजर फैन स्पीड और टेम्प्रेचर जैसी चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ Nokia C12, 6 हजार रुपयों से भी कम कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका

इस अनोखे पोर्टेबल AC में बिजली की खपत भी काफी कम

पोर्टेबल एसी को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि बिजली की खपत कम हो। अगर आप सेंट्रल एसी लगवाएं तो आपका पूरा घर ठंडा ज़रूर होता है लेकिन यह बहुत महंगा पड़ता है। इतने बड़े बिजली बिल को अफोर्ड करना सबके बस की बात नहीं। वहीं स्प्लिट और विंडो एसी भी बिजली की अच्छी-खासी खपत करते हैं। बिल में कटौती के लिए ये नए पोर्टेबल एसी अच्छा ऑप्शन हैं।

RELATED ARTICLES