New Maruti Suzki XL7 Car: Innova की लंका लगाने आ रही Maruti की प्रीमियम MPV XL7, जबरदस्त माइलेज और तगड़े फीचर्स के साथ जाने कीमत,Maruti कंपनी अकसर अपने ग्राहकों को जबरदस्त माइलेज और धाकड़ इंजन के साथ गाड़िया पेश करती है। कम्पनी अब जल्द ही अपनी New Maruti Suzki XL7 को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। इस कार के लॉन्च होने से पहले इसके डिजाइन और इंटिरियर से लेकर कीमत तक की जानकारी लीक हो गई है। ये जानकारी इंडोनेशिया में एक प्राइवेट इवेंट के दौरान सामने आईं हैं। इसमें शनदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही फ्रंट में XL6 के जैसा देखने को मिला।
New Maruti Suzki XL7 का कैसा होगा डिज़ाइन

आने वाली इस Maruti Suzuki XL7 के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन और लुक काफी हद तक XL6 जैसा होगा। इसमें शार्प हेडलैंप्स और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिलेंगे। हालांकि कार में ग्रिल में सिल्वर की जगह ब्लैक इंसर्ट्स दिए जा सकते है। वहीं XL7 के डुअल-स्पोक 16 इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी अलग है। XL7 में आपको डुअल टोन कलर स्कीम मिलेगी। इसके बेस बॉडी ऑरेंज और रेड पेंट है और कॉन्ट्रास्ट के तौर पर रूफ, विंग मिरर्स और पिलर्स को ब्लैक कलर का दिया गया है। जो इसको काफी आकर्षक बनाता है।
New Maruti Suzki XL7 का धाकड़ इंजन

New Maruti Suzki XL7 में मिलने वाले धाकड़ इंजन के बारे में बात करे तो आपको इस कार में 1.5-लीटर के15 बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है जो यह इंजन 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
New Maruti Suzki XL7 के लुभावने फीचर्स

New Maruti Suzki XL7 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस नई एमपीवी में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, carbon fiber dashboard trim, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, स्वचालित जलवायु नियंत्रण, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
New Maruti Suzki XL7 के वेरिएंट और उनकी संभावित कीमत
रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी अपनी इस धाकड़ कार Maruti Suzuki XL7 को 3 वेरिएंट में पेश कर सकती है। Zeta, Beta और Alpha वेरिएंट में देखने को मिल सकती है। और इसकी कीमत 12 लाख से 14 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है।