Innova-Ertiga की कमर तोड़ने पीछे पड़ी ये Fortuner वाले लुक और फीचर्स वाली 7 सीटर कार, लॉन्च के कुछ ही समय बाद बिकी 70 हजार से ज्यादा यूनिट

0
827
Kia Carens

Innova-Ertiga की कमर तोड़ने पीछे पड़ी ये Fortuner वाले लुक और फीचर्स वाली 7 सीटर कार, लॉन्च के कुछ ही समय बाद बिकी 70 हजार से ज्यादा यूनिट मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है. इसके अलावा टोयोटा इनोवा का भी ग्राहकों में अलग ही क्रेज है. हालांकि एक और 7 सीटर कार है, जो लगातार इन दोनों कारों का पीछा कर रही है. भारत में 7 सीटर कारों की भी काफी अच्छी डिमांड है. मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है. इसके अलावा टोयोटा इनोवा का भी ग्राहकों में अलग ही क्रेज है.

Innova-Ertiga की कमर तोड़ने पीछे पड़ी ये Fortuner वाले लुक और फीचर्स वाली 7 सीटर कार, लॉन्च के कुछ ही समय बाद बिकी 70 हजार से जायदा यूनिट

image 117

यह ही पढ़े : Yamaha RX100 जैसे लुक और Bullet जैसे ताकत वाली Kawasaki W175 बाइक आ रही है Platina जैसे माइलेज और फीचर्स के साथ

हालांकि एक और 7 सीटर कार है, जो लगातार इन दोनों कारों का पीछा कर रही है. इस कार को मार्केट में आए अभी 1 साल ही हुआ है, और इसे ग्राहकों का शानदार रेन्पॉन्स मिल रहा है. यह किआ की कैरेंस (Kia Carens) कार है.  कंपनी की किआ कैरेंस कार के लिए जनवरी महीना बेस्ट रहा है. बीते महीने इस कार की 7,900 यूनिट्स बिकी हैं. इससे पहले Kia Carens की सबसे ज्यादा बिक्री जून महीने में हुई थी. तब इसकी 7,895 यूनिट्स बिकी थीं. ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्चिंग के बाद एक साल के भीतर इस कार की 70,656 यूनिट्स बिक गई हैं. 

Innova-Ertiga की कमर तोड़ने पीछे पड़ी ये Fortuner वाले लुक और फीचर्स वाली 7 सीटर कार, लॉन्च के कुछ ही समय बाद बिकी 70 हजार से जायदा यूनिट

Innova-Ertiga की कमर तोड़ने पीछे पड़ी ये Fortuner वाले लुक और फीचर्स वाली 7 सीटर कार, लॉन्च के कुछ ही समय बाद बिकी 70 हजार से जायदा यूनिट

आपको बता दें कि किआ इंडिया ने साल 2022 में 254,556 यूनिट्स की बिक्री के साथ साल की सबसे बेहतरीन बिक्री दर्ज की थी. यह कैलेंडर वर्ष 2021 की तुलना में 40% ज्यादा है. किआ इंडिया की ओवरऑल सेल्स में किआ कैरेंस का भी बड़ा हाथ है. पिछले महीने, किआ इंडिया ने भारत में अपनी एंट्री के 4 साल पूरे किए और इस दौरान कुल 6.5 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. 

Innova-Ertiga की कमर तोड़ने पीछे पड़ी ये Fortuner वाले

image 118

लुक और फीचर्स वाली 7 सीटर कार, लॉन्च के कुछ ही समय बाद बिकी 70 हजार से जायदा यूनिट

यह ही पढ़े : टाटा एम्पायर के मालिक रतन टाटा की पसंदीदा कार Tata Nano आ रही है अब नए अवतार में नई Mini SUV Tata Nano का…

Kia Carens की ताबड़तोड़ बिक्री Furious sale of Kia Carens

भारतीय बाजार में Kia Carens की सफलता का सबूत बुकिंग शुरू होने के तुरंत बाद ही मिल गया था. इसे पहले 24 घंटों में ही 7,738 बुकिंग मिल गई थी. इसके बाद 10 मार्च तक बुकिंग का आंकड़ा 50,000 पार कर गया था. वर्तमान समय में किआ कैरेंस की कीमत 10.20 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.45 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है.