Wednesday, March 22, 2023

Infinix ZERO 5G के ख़ास Specifications फीचर्स और कीमत

Infinix ZERO 5G Smartphone :- Infinix ZERO 5G के ख़ास Specifications फीचर्स और कीमत। Infinix ने लॉन्च किया अपना दमदार स्मार्टफोन, कई शानदार फीचर्स और आपके बजट में आने वाला है ये बेहतरीन स्मार्टफोन इंडिया में कई स्मार्टफोन्स लांच हो रहे है इसी कड़ी में Infinix कंपनी ने भी अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है Infinix ने 5G वेरिएंट वाले इस स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स दिए गए है वही कंपनी इस स्मार्टफोन को Infinix ZERO 5G के नाम से मार्केट में लांच किया है यह कंपनी का फ्लैगशिप लाइनअप का डिवाइस है, जो कि साल 2022 में लॉन्च हुए Infinix ZERO 5G का अपग्रेड वर्जन है।

कई सारे दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Infinix का ये स्मार्टफोन, इस Infinix ZERO 5G स्मार्टफोन में आपको नया प्रोसेसर, हाई रेजलूशन प्राइमरी कैमरा, वर्चुअल रैम जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के कुछ ख़ास फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Infinix ZERO 5G के ख़ास Specifications फीचर्स और कीमत

Infinix ZERO 5G Display

इसके फीचर्स की बात करे तो यह स्मार्ट फ़ोन आपको Android 12 बेस्ड XOS 12 पर काम करता नजर आएगा। साथ ही इसमें 6.78 इंच का बड़ा FHD+ डिस्प्ले देखा गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है।

यह भी पढ़िए :- Oppo A58 5G दिलों पर छुरियां चलाने आ रहा है Oppo का धाकड़ 5G Smartphone,जानिए कीमत और मस्त फीचर्स

Infinix ZERO 5G Display Processor

इसके अलावा, इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो यह MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है। जैसे कि बताया गया है कंपनी ने फोन में वर्चुअल रैम ऑप्शन भी दिया है। इस फोन में 5GB तक की एक्सटेंडेड रैम मिलती है।

Infinix ZERO 5G के ख़ास Specifications फीचर्स और कीमत

Infinix ZERO 5G Camera

यदि फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स के इस लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप कै प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ दो कैमरे 2MP के हैं। एक सेंसर मैक्रो है और दूसरा डेप्थ। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है .

Infinix ZERO 5G Battery Performance

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Infinix ZERO 5G Connectivity Features

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G सपोर्ट, Dual 4G VoLTE, वाई-फाई6 और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट दिया गया है।

Infinix ZERO 5G के ख़ास Specifications फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़े :- Geyser बिना बिजली के चुटकियों में पानी गर्म कर देता है ये गीजर कीमत भी पंखे जितनी धड़ल्ले से खरीद रहे लोग

Infinix ZERO 5G Price Rate

बता दें, Infinix Zero 5G फोन को भारत में 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह दाम फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। यह फोन Cosmic Black और Skylight Orange शेड में आता है।

Infinix ZERO 5G Color Option

दाम की बात करें, तो Infinix ZERO 5G 2023 की कीमत कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर फिलहाल लिस्ट नहीं की है। इसके अलावा, इस फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलते है, जो हैं- Pearl White, Coral Orange और Submariner Black।

RELATED ARTICLES

Most Popular