Saturday, September 14, 2024
HomeGadgetsInfinix Note 40 Racing Edition 12 GB रैम और 100W फ़ास्ट चार्जर...

Infinix Note 40 Racing Edition 12 GB रैम और 100W फ़ास्ट चार्जर के साथ हुआ लांच कीमत मात्र 15000 से शुरू

Infinix ने भारत में Infinix Note 40 Racing Edition फोन लॉन्च कर दिया है। नए फोन में कंपनी ने F1 से प्रेरित डिजाइन दिया है। जिसके लिए कंपनी ने BMW के Designworks के साथ साझेदारी की है। स्मार्टफोन में मूल मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशन्स हैं। इसमें MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट दिया गया है जो 12 GB रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन में 108-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। इसमें 100W की फास्ट चार्जिंग सुविधा है और साथ ही 20 वाट की वायरलेस चार्जिंग भी है।

Infinix Note 40 Pro Racing Edition, Infinix Note 40 Pro + Racing Edition भारत में कीमत

कंपनी ने Infinix Note 40 Pro Racing Edition को 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज के एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, कंपनी ने Note 40 Pro + Racing Edition का 12 GB रैम, 256 GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। ये कीमतें बैंक डिस्काउंट ऑफर्स सहित हैं। ऑफर्स का अभी खुलासा नहीं किया गया है। स्मार्टफोन को 26 अगस्त से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Infinix Note 40 Pro Racing Edition, Infinix Note 40 Pro + Racing Edition स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Note 40 Pro Racing Edition और Note 40 Pro + Racing Edition में मूल मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशन्स हैं। फोन में 6.78-इंच का कर्व्ड LTPS AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है जो 12 GB रैम के साथ पेयर किया गया है।

Note 40 Pro Racing Edition में 5000mAh की बैटरी है जिसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट है। Note 40 Pro+ Racing Edition में 4,600mAh की बैटरी है जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

फोन में OIS सपोर्ट के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, साथ ही दो और सेंसर हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इनका IP53 रेटिंग है।

दोनों मॉडल में इन-हाउस चीता X1 चिप है जो पावर मैनेजमेंट के लिए काम करता है। दोनों फोन में भी 20W वायरलेस चार्जिंग है। सुरक्षा के लिए इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular