Wednesday, March 22, 2023

Infinix के धाकड़ लैपटॉप पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, मात्र 9000 में खरीदे लैपटॉप ग्राहकों की उमड़ रही भीड़

फ्लिपकार्ट पर द ग्रांड गैजेट डेज सेल (The Grand Gadget Days Sale) शुरू हो गई है। इस धमाकेदार सेल में लैपटॉप्स पर बंपर डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। अगर आप नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह सही मौका है। आप महंगे से महंगे लैपटॉप को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। Infinix INBook X1 Neo लैपटॉप की कीमत वैसे तो करीब 40 हजार रुपये है, लेकिन सेल में करीब 9 हजार रुपये में लैपटॉप को खरीद सकते है।

Infinix INBook X1 Neo लैपटॉप पर छूट (Discount on Infinix INBook X1 Neo laptop)

Untitled design 3 1659173291248

Infinix INBook X1 Neo लैपटॉप की भारतीय बाजार में कीमत 39,990 रुपये तक है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लैपटॉप पर 37 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। लैपटॉप की खासियत है कि यह काफी पतला और हल्का है। इसका वजह सिर्फ 1.24 ग्राम तक हो सकता है।

ये भी पढ़िए सस्ते दामों में मिल रही Fire Bolt की धाकड़ स्मार्टवॉच, मात्र 2000 रुपये में खरीदे बेहद खास फीचर्स वाली स्मार्टवॉच धड़ल्ले हो रही बिक्री

Infinix INBook X1 Neo लैपटॉप डिस्प्ले (Infinix INBook X1 Neo Laptop Display)

Infinix InBook X1 Neo में 14-इंच का फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसमें 300nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। जो इसे इनडोर के साथ-साथ धूप की स्थिति में भी उपयोग करना आसान बनाती है। लैपटॉप की स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में दो फ्लैशलाइट्स और ड्यूल माइक के साथ एक वेबकैम देखने को मिलता है।

1227186

Infinix INBook X1 Neo दमदार बैटरी (Infinix INBook X1 Neo strong battery)

Infinix InBook X1 Neo लैपटॉप शानदार बैटरी लाइफ देता है। इस लैपटॉप में 50Wh बैटरी के साथ 45W चार्जिंग के साथ दिया गया है। इसकी बैटरी लगभग 4-5 घंटे तक चल सकती है। इस लैपटॉप की सबसे बड़ी कमी इसकी चार्जिंग स्पीड है। बैटरी को 10% से 100% चार्ज करने में करीब 3 घंटे से अधिक का समय लग सकता है।

51jjwxcW1pL 1

Infinix INBook X1 Neo की डिस्काउंट के बाद कीमत (Price after discount of Infinix INBook X1 Neo)

Infinix INBook X1 Neo पर 12,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया गया है। अगर आप पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करते हैं तो यह ऑफर मिल सकता है। लेकिन 12,300 रुपये का पूरा ऑफ तभी मिलेगा, जब आपके पुराने लैपटॉप की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो। इसके बाद लैपटॉप की कीमत 9,299 रुपये तक हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular