इंद्र लोक की अप्सरा से भी ज्यादा सुन्दर दिखती है Sunny Deol की बहू, हॉटनेस अप्सराओ को भी होने लगेगी जलन, देखिये तस्वीरें 80 से 90 के दशक के सुपरस्टार Sunny Deol अब एकबार फिर से फिल्म गदर-2 से तहलका मचाने वाले है। इस फिल्म में वो एक हीरों के रूप में नही बल्कि एक पिता या ससुर के रूप में नजर आने वाले है। ढलती उम्र के साथ उनकी आने वाली बहू अपने बोल्ड अदाओं के जलवा बिखरते नजर आ रही है।
बहू अपने बोल्ड अदाओं के जलवा बिखरते नजर आ रही है
सोशल मीडिया पर इन दिनों की सनी देओल की होने वाली बहु की हॉटनेस तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल फिल्म Gadar 2 में 21 साल का लीप ईयर दिखाया गया है। जिसमें तारा सिंह का बेटा अब बड़ा हो गया है, अब इस फिल्म मेंबहू की भी एट्री होने वाली है। जिसका रोल सिमरत कौर प्ले करेंगी। simrat kaur हैं पंजाबी एक्ट्रेस।
अमीषा पटेल और सनी देओल की बहू का रोल प्ले
सिमरत कौर (simrat kaur) बॉलीवुड में आने से पहले पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस है इसके अलावा वो तेलुगु फिल्मों में भी नजर आती हैं। वह पंजाबी वीडियो सॉन्ग बुर्ज खलीफा में नजर आई थीं। सिमरत कौर ने डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बीसीए किया है। और साल 2018 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। अब वो फिल्म गदर2 में नजर आने वाली हैं और वह अमीषा पटेल और सनी देओल की बहू का रोल प्ले करेंगी।
Gadar 2 की कहानी 21 साल बाद होगी शुरू
इंद्र लोक की अप्सरा से भी ज्यादा सुन्दर दिखती है Sunny Deol की बहू, हॉटनेस अप्सराओ को भी होने लगेगी जलन, देखिये तस्वीरें बता दें कि गदर 2 में 21 साल का लीप ईयर लिया गया है। ऐसे में फिल्म के निर्माता अनिल शर्मा की फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गदर का पहला भाग साल 1971 के बाद पाकिस्तान के युद्ध पर बना था यह फिल्म लोगों को इतनीपसंद आई की दूसरे भाग को देखने का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।