Ayodhya train: इंदौर से अयोध्या जाने वालो को मिल सकती है बड़ी सौगात, जाने कब शुरू होगी इंदौर से ट्रैन…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Ayodhya train: इंदौर से अयोध्या जाने वालो को मिल सकती है बड़ी सौगात, जाने कब शुरू होगी इंदौर से ट्रैन…वही अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला को विराजमान कराया जाएगा और पूरे देश में इसे लेकर तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है वही भारत का बच्चा बच्चा अयोध्या जाने चाहत रखता है इसी बात को नजर में रखते हुए रेल्वे अयोध्या जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने पर निरन्त काम कर रहा है, जिसमे इंदौर की जनता के लिए भी बड़ी खुसखबरी सामने आ रही है आईये जाने पूरी जानकारी…

Ayodhya train: इंदौर से अयोध्या जाने वालो को मिल सकती है बड़ी सौगात, जाने कब शुरू होगी इंदौर से ट्रैन…

image 204

यह भी पढ़े : – iphone का सूपड़ा साफ़ करने सस्ते बजट में आया Motorola का ये कंटाप लुक 5G स्मार्टफोन, लग्जरी कैमरे के साथ मिल रही तगड़ी बैटरी पॉवर…

हम आपको बता दे की अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला को विराजमान कराया जाएगा वही पुरे भारत देसी वासियों को इस सुनहरे पल का बेसब्री से इंतजार है वही लाखो लोग अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं और इसको लेकर रेलवे भी अयोध्या जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आयी है की इंदौर से अयोध्या तक सीधे ट्रेन चलाने की मांग भी की जा रही है।

image 205

यह भी पढ़े : – KTM को छोड़ पापा की परिया अब हुई नई Yamaha R15 V4 के स्पोर्टी लुक की दीवानी, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मिल रहा पॉवरफुल इंजन, जाने कीमत

AiCTSL ने शुरू की कोशिश

हम आपको बता दे की भव्य राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है इसी होड़ में ऐसे में AiCTSL  (अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस) सीधे इंदौर से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने की कोशिश में हैं मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसके टेंडर भी ऑनलाइन जारी हो गए हैं जल्द ही बस सेवा शुरू हो सकती है।

मध्यप्रदेश उज्जैन से 3 ट्रेनें अयोध्या के लिए

हम आपको बता दे की इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन नहीं है, इसलिए इंदौर के लोगों को उज्जैन पहले जाना पड़ता है तब कहा जाके लोगो अयोध्या जाने के लिए ट्रैन मिलती है जिन ट्रेनों में वाराणसी सिटी साबरमती, दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस शामिल है और वही हम आपको बता दे की ये तीनो ट्रैन साप्ताहिक है।

Ayodhya train: इंदौर से अयोध्या जाने वालो को मिल सकती है बड़ी सौगात, जाने कब शुरू होगी इंदौर से ट्रैन…

अयोध्या जाने के लिए इंदौर से चलती है बस

हम आपको बता अयोध्या जाने के लिए इंदौर से तो नहीं लेकिन बस जरूर चल रही है, जो की लगभग 17 से 18 घंटे में अयोध्या पहुंचाती हैं और बात की जाए इस बस के किराए की तो इसका किराया 1500 से लेकर 1900 रुपये तक का है जिसमें एसी और नॉन एसी दोनों शामिल हैं अगर आप को भी अयोध्या जाना हो तो आप इस बस से इतने खर्च और इतने समय में जा सकते हो।