Friday, March 31, 2023

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शोएब संग सोनिया मिर्जा शादी करने से पहले इन 7 लड़कों के साथ कर चुकी है मुंह काला

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शोएब संग सोनिया मिर्जा शादी करने से पहले इन 7 लड़कों के साथ कर चुकी है मुंह काला भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे! सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की! लेकिन शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं और इसके लिए आयशा उमर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है रिपोर्ट के मुताबिक शोएब मलिक आयशा उमर को डेट कर रहे हैं।

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शोएब संग सोनिया मिर्जा शादी करने से पहले इन 7 लड़कों के साथ कर चुकी है मुंह काला

image 108

यह भी पढ़े : अजय देवगन की पत्नी काजोल 47 साल की उम्र में बनने वाली है तीसरे बच्चे की माँ

जो सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरें आने लगी है उसके बाद सभी फैंस का दिल टूट सा गया है ऐसा पहली बार नहीं है जब फैंस को ऐसा लगा हो सानिया मिर्जा ने पहले भी अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी तो चलिए जानते हैं सानिया मिर्जा शोएब मलिक से शादी करने से पहले किस किस के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है!

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शोएब संग सोनिया मिर्जा शादी करने से पहले इन 7 लड़कों के साथ कर चुकी है मुंह काला

सोहराब मिर्जा-

image 105

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शोएब संग सोनिया मिर्जा शादी करने से पहले इन 7 लड़कों के साथ कर चुकी है मुंह काला

शोएब मलिक से पहले सानिया मिर्जा ने अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा के साथ 2009 में सगाई की थी और इस खबर से हर कोई हैरान हो गया था हालांकि दोनों की सगाई केवल 6 महीने तक चली थी उसके बाद इन दोनों की सगाई टूट गई थी और दोनों की शादी नहीं हो पाई थी!

महेश भूपति-

image 106

एक समय था जब महेश भूपति का नाम सानिया मिर्जा के साथ जुड़ा हुआ था सोशल मीडिया पर इन दोनों के चर्चे काफी मशहूर थे दोनों ही एक साथ में भी देखे जाते थे हालांकि महेश भूपति की शादी हो गई थी लेकिन उनका रिश्ता अपनी पत्नी के साथ कुछ अच्छा नहीं था जिसके बाद महेश में सानिया मिर्जा के साथ रिलेशन बनाया था!

शाहिद कपूर-

image 107

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शोएब संग सोनिया मिर्जा शादी करने से पहले इन 7 लड़कों के साथ कर चुकी है मुंह काला

बॉलीवुड के एक्टिंग से भरपूर शाहिद कपूर को आज किसी की पहचान की जरूरत नहीं है उन्होंने कई अभिनेत्रियों के साथ भी काम किया है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सानिया मिर्जा का नाम शाहिद कपूर के साथ काफी फेमस हुआ करता था दरअसल, शाहिद कपूर और सानिया मिर्जा को एक साथ होटल के कमरे में वेटर के द्वारा देखा गया था और उसके बाद से ही इनके रिश्ते पर मुहर लग गई थी! शाहिद ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब करीना से उन्होंने ब्रेकअप किया था तो वह सानिया मिर्जा को डेट करने लगे थे!

युवराज सिंह-

sania yuvraj

युवराज सिंह का नाम भी सानिया मिर्जा के साथ जोड़ा जा चुका है इन दोनों की खबरें में सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई थी दोनों पार्टी में भी एक साथ नजर आते थे और दोनों की तस्वीर हमेशा ही वायरल हुआ करती थी! इसी कारण दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे होने लगे थे!

नवदीप पल्लापोलू-

Navdeep Pallapolu

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शोएब संग सोनिया मिर्जा शादी करने से पहले इन 7 लड़कों के साथ कर चुकी है मुंह काला

सानिया मिर्जा ने बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के अभिनेताओं के साथ भी अपना रिलेशन बनाया है नवदीप पल्लपोलू भी एक साउथ इंडस्ट्री का अभिनेता है एक समय में सानिया मिर्जा का नाम पल्लपोलू के साथ जोड़ा जा चुका था लेकिन खबर के अनुसार आपको बता दें नवदीप सानिया मिर्जा के साथ शादी करना चाहते थे! लेकिन नवदीप ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि सानिया और मैं एक अच्छे दोस्त हैं और अक्सर ही पार्टी किया करते हैं!

मराट सफीन

Marat Safin

सानिया के क्रश हुआ करते थे मराट सफीन। सानिया ने जब इंटरनेशनल टेनिस में कदम रखा तो उनका नाम मराट के साथ जुड़ा रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सानिया ने मराट की बहन दिनारा से दोस्ती की थी!

शोएब मलिक-

sania shoaib

अब अगर बात करें स्वयं मलिक की तो सौरभ से सगाई टूटने के बाद सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक के साथ डेट करना शुरू कर दिया था जिसके बाद दोनों ने काफी समय से एक-दूसरे को डेट किया था जिसके बाद उन्होंने 2010 में शादी कर ली थी!

RELATED ARTICLES

Most Popular