वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास! ध्वस्त किया 20 साल पुराना रिकॉर्ड

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास! ध्वस्त किया 20 साल पुराना रिकॉर्ड

वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास! ध्वस्त किया 20 साल पुराना रिकॉर्ड, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. इस शानदार प्रदर्शन में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शतक लगाकर कमाल कर दिया है. टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर खड़ा कर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: सुपर-8 मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया! कही बारिश न डाल दे मैच में खलल

स्मृति और हरमनप्रीत के शतकों ने दिलाई रिकॉर्ड्स की बौछार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉल्वार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो बाद में गलत साबित हुआ. भारतीय महिला बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए शतक लगाए. इन्हीं खिलाड़ियों की बदौलत टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही. बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज कराए हैं.

भारतीय धरती पर पहली बार 300 पार का स्कोर

भारतीय महिला टीम ने पहली बार अपने घरेलू मैदान पर वनडे मैच में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. अब टीम ने 325 रन बनाकर कमाल कर दिया है. इससे पहले भारतीय महिला टीम का भारतीय धरती पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 298 रन था, जो उन्होंने साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. लेकिन अब स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतकों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए 20 साल बाद इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: प्लेइंग-11 में इस खिलाड़ी को करे शामिल! स्टीफन फ्लेमिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह

वनडे क्रिकेट में तीसरा सर्वोच्च स्कोर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए. जो वनडे क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का तीसरा सर्वोच्च स्कोर है. वनडे मैचों में भारतीय महिला टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 358 रन है, जो उन्होंने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था.

भारतीय महिला टीम के वनडे में सर्वाधिक स्कोर:

  • आयरलैंड के खिलाफ – 358 रन, वर्ष 2017
  • इंग्लैंड के खिलाफ – 333 रन, वर्ष 2022
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ – 325 रन, वर्ष 2024

शानदार शतकों की धूम

स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए 136 रन बनाए. यह वनडे प्रारूप में उनका छठा शतक है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 103 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा ऋचा घोष ने 13 गेंदों में 25 रन बनाए. इन्हीं खिलाड़ियों की बदौलत भारतीय महिला टीम 325 रन बनाने में सफल रही.